पानीपत: पानीपत का कुराड़ गांव के पास सनौली रोड पर आज एक दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे में सड़क किनारे व्यायाम कर रहे दो युवकों को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. घटनास्थल के पास मौजूद लोगों ने डायल 112 पर पानीपत में सड़क दुर्घटना की सूचना दी. जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को गंभीर हालत में पानीपत सिविल अस्पताल भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार कुराड़ गांव के रहने वाले 20 से 21 वर्षीय रवि और अंकित रोजाना की तरह मंगलवार सुबह भी घर से 4 बजकर 30 मिनट पर दौड़ लगाने निकले थे. करीब साढ़े पांच बजे दोनों दौड़ लगाने के बाद कुराड़ रोड स्थित देशवाल एकेडमी के पास सड़क किनारे व्यायाम कर रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने दोनों को कुचल दिया. पानीपत में दुर्घटना को अंजाम देने के बाद वाहन चालक वाहन के साथ घटनास्थल से फरार हो गया.
ये भी पढ़ें : करनाल सड़क दुर्घटना में कैंटर चालक की मौत, बेटी की शादी से पहले उठी पिता की अर्थी, जानें पूरा मामला
राहगीरों की नजर इन दोनों युवकों पर पड़ी तो उन्होंने डायल 112 को सूचित किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को पानीपत सिविल अस्पताल में पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है रवि हरियाणा पुलिस की भर्ती की तैयारी कर रहा था और इसी के चलते वह अपने दोस्त रवि के साथ रोजाना दौड़ की प्रैक्टिस के लिए निकलता था. आज दोनों दोस्त इस अनहोनी का शिकार हो गए. हादसे से पूरे गांव के लोग गमगीन हैं.
ये भी पढ़ें : Road Accident in Karnal: इनोवा की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत, दो मासूम बच्चों के सिर से छीना पिता का साया
फिलहाल दोनों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है. पुलिस ने आरोपी अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. डीएसपी नरेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि घटनास्थल के आस पास और इस रोड पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग खंगाली जा रही है, जिससे आरोपी वाहन चालक की शिनाख्त कर उसे गिरफ्तार किया जा सके.