पानीपत: सिवाह बाइपास के पास ट्रक ने एक्टिवा सवार दो युवकों को कुचल दिया. हादसे में एक्टिवा सवार दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पुहंची. पुलिस ने युवकों के मोबाइल से मिले नंबरों पर कॉल करके परिजन को हादसे की सूचना दी. पुलिस शवों को लेकर सिविल अस्पताल पहुंची.
एक युवक की तो चार महीने पहले ही शादी हुई थी. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल में लाया गया. दोनों ही युवक करनाल जिले के रहने वाले थे. जिनमें मोहिदीनपुर गांव निवासी 28 साल के प्रवीण राणा व करनाल के वार्ड-6 निवासी दोस्त 42 वर्षीय राज चोपड़ा दोनों पार्टनरशिप में कैमरा लगाने का काम करते थे.
दोनों शुक्रवार को एक्टिवा पर सवार होकर समालखा में CCTV लगाने जा रहे थे. दोनों सिवाह बाई पास पर पहुंचे तो पीछे से आए एक ट्रक चालक ने उन्हें कुचल दिया. दोनों के सिर और सीने से पहिए उतरने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
चालक ट्रक लेकर भाग निकला. आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने युवकों के पास से मिले मोबाइल से परिजन को जानकारी दी. बता दें प्रवीण की शादी 4 महीने पहले हुई थी. प्रवीण राणा की नवंबर 2020 में उर्वशी से शादी हुई थी. उर्वशी कुछ दिन पहले ही MBBS की पढ़ाई के लिए रूस गई थी.