पानीपत: जिले में गांव परधाना के पास तेज रफ्तार एक ट्रक ने सामने से आ रहे बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया. बाइक पर सवार दोनों लोग एक दूसरे के जीजा-साले थे. हादसा इतना भयंकर था कि बाइक सवार दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक, मृतक देवेंद्र अपनी बहन के घर आया हुआ था और अपने जीजा अरविंद को बाइक पर बैठाकर ठेकेदार के घर पैसे लेने के लिए जा रहा था. तभी अचनाक सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. उसके बाद दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.