ETV Bharat / state

रामलीला का किरदार निभाकर लौट रहे तीन युवकों पर तेज रफ्तार का कहर, दो की मौत

पानीपत में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. मृतक शख्स गांव थिराना में आयोजित रामलीला में रावण और सीता का किरदार निभा रहे थे. जिनके नाम रविंद्र और सोम बठला बताया जा रहा है.

two people dead in panipat road accident
author img

By

Published : Oct 6, 2019, 8:47 PM IST

पानीपत: हरियाणा में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन हरियाणा की सड़कों पर तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से किसी न किसी को अपनी जान गंवानी पड़ रही है. ऐसा ही मामला पानीपत से सामने आया है.

रामलीला कलाकारों की मौत
पानीपत में रामलीला में किरदार निभा रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई. दोनों युवक गांव थिराना में आयोजित रामलीला में रावण और सीता का किरदार निभा रहे थे. जिनके नाम रविंद्र और सोम बठला बताया जा रहा है.

अस्पताल में भर्ती राहुल
वहीं राम का किरदार निभाने वाला राहुल नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिनका पानीपत के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है.

पानीपत में दर्दनाक सड़क हादसा, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें:- हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए भिवानी पहुंचे पर्यवेक्षक

अज्ञात कार ने मारी टक्कर

हादसा उस वक्त हुआ जब गांव थिराना के रहने वाले रविंद्र, सोम बठला और राहुल पानीपत से रामलीला का सामान लेकर वापस लौट रहे थे. तभी रास्ते में गांव आसन कलां के पास किसी अज्ञात कार चालक ने उनको टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. कार की टक्कर के बाद रामलीला में राणव का किरदार निभाने वाले युवक रविंद्र और सीता का किरदार निभाने वाले युवक सोम बठला की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों मृतकों का एक साथ गांव की श्मशान भूमि में अंतिम संस्कार किया गया है. इस दुर्घटना के बाद गांव में गमगीन माहौल बना हुआ है.

पानीपत: हरियाणा में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन हरियाणा की सड़कों पर तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से किसी न किसी को अपनी जान गंवानी पड़ रही है. ऐसा ही मामला पानीपत से सामने आया है.

रामलीला कलाकारों की मौत
पानीपत में रामलीला में किरदार निभा रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई. दोनों युवक गांव थिराना में आयोजित रामलीला में रावण और सीता का किरदार निभा रहे थे. जिनके नाम रविंद्र और सोम बठला बताया जा रहा है.

अस्पताल में भर्ती राहुल
वहीं राम का किरदार निभाने वाला राहुल नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिनका पानीपत के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है.

पानीपत में दर्दनाक सड़क हादसा, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें:- हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए भिवानी पहुंचे पर्यवेक्षक

अज्ञात कार ने मारी टक्कर

हादसा उस वक्त हुआ जब गांव थिराना के रहने वाले रविंद्र, सोम बठला और राहुल पानीपत से रामलीला का सामान लेकर वापस लौट रहे थे. तभी रास्ते में गांव आसन कलां के पास किसी अज्ञात कार चालक ने उनको टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. कार की टक्कर के बाद रामलीला में राणव का किरदार निभाने वाले युवक रविंद्र और सीता का किरदार निभाने वाले युवक सोम बठला की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों मृतकों का एक साथ गांव की श्मशान भूमि में अंतिम संस्कार किया गया है. इस दुर्घटना के बाद गांव में गमगीन माहौल बना हुआ है.

Intro:एंकर--गांव थिराना में आयोजित रामलीला में रावण व सीता का किरदार निभाने वाले गांव थिराना वासी रविंद्र व सोम बठला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जबकि राम का किरदार निभाने वाले राहुल गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल राम का पानीपत के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। गांव थिराना वासी रविंद्र, सोम बठला व राहुल पानीपत से रामलीला का सामान लेकर वापस लौट रहे थे। रस्ते में गांव आसन कलां के पास किसी अज्ञात कार चालक ने उनको टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। दोनों का एक साथ गांव की श्मशान भूमि में अंतिम संस्कार किया गया। गांव में एक साथ दो नौजवान अविवाहित युवाओं की चिता इकट्ठी जली, इससे पूरे गांव में गमगीन माहौल बना हुआ है।

बाइट--रमेश ,म्रतक का ताऊ
Body:एंकर--गांव थिराना में आयोजित रामलीला में रावण व सीता का किरदार निभाने वाले गांव थिराना वासी रविंद्र व सोम बठला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जबकि राम का किरदार निभाने वाले राहुल गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल राम का पानीपत के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। गांव थिराना वासी रविंद्र, सोम बठला व राहुल पानीपत से रामलीला का सामान लेकर वापस लौट रहे थे। रस्ते में गांव आसन कलां के पास किसी अज्ञात कार चालक ने उनको टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। दोनों का एक साथ गांव की श्मशान भूमि में अंतिम संस्कार किया गया। गांव में एक साथ दो नौजवान अविवाहित युवाओं की चिता इकट्ठी जली, इससे पूरे गांव में गमगीन माहौल बना हुआ है।

बाइट--रमेश ,म्रतक का ताऊ
Conclusion:एंकर--गांव थिराना में आयोजित रामलीला में रावण व सीता का किरदार निभाने वाले गांव थिराना वासी रविंद्र व सोम बठला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जबकि राम का किरदार निभाने वाले राहुल गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल राम का पानीपत के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। गांव थिराना वासी रविंद्र, सोम बठला व राहुल पानीपत से रामलीला का सामान लेकर वापस लौट रहे थे। रस्ते में गांव आसन कलां के पास किसी अज्ञात कार चालक ने उनको टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। दोनों का एक साथ गांव की श्मशान भूमि में अंतिम संस्कार किया गया। गांव में एक साथ दो नौजवान अविवाहित युवाओं की चिता इकट्ठी जली, इससे पूरे गांव में गमगीन माहौल बना हुआ है।

बाइट--रमेश ,म्रतक का ताऊ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.