पानीपत: हरियाणा में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन हरियाणा की सड़कों पर तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से किसी न किसी को अपनी जान गंवानी पड़ रही है. ऐसा ही मामला पानीपत से सामने आया है.
रामलीला कलाकारों की मौत
पानीपत में रामलीला में किरदार निभा रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई. दोनों युवक गांव थिराना में आयोजित रामलीला में रावण और सीता का किरदार निभा रहे थे. जिनके नाम रविंद्र और सोम बठला बताया जा रहा है.
अस्पताल में भर्ती राहुल
वहीं राम का किरदार निभाने वाला राहुल नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिनका पानीपत के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है.
ये भी पढ़ें:- हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए भिवानी पहुंचे पर्यवेक्षक
अज्ञात कार ने मारी टक्कर
हादसा उस वक्त हुआ जब गांव थिराना के रहने वाले रविंद्र, सोम बठला और राहुल पानीपत से रामलीला का सामान लेकर वापस लौट रहे थे. तभी रास्ते में गांव आसन कलां के पास किसी अज्ञात कार चालक ने उनको टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. कार की टक्कर के बाद रामलीला में राणव का किरदार निभाने वाले युवक रविंद्र और सीता का किरदार निभाने वाले युवक सोम बठला की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों मृतकों का एक साथ गांव की श्मशान भूमि में अंतिम संस्कार किया गया है. इस दुर्घटना के बाद गांव में गमगीन माहौल बना हुआ है.