पानीपत: बस स्टैंड पर सवारियों से पैसे मांगने को लेकर किन्नर गुटों में विवाद हो गया. जिसके चलते एक किन्नर के साथ मारपीट की गई. घायल किन्नर के साथी इलाज के लिए उसे लेकर पानीपत के सरकारी अस्पताल में पहुंचे.
शास्त्री कॉलोनी निवासी किन्नर पलक ने बताया कि वो बस स्टैंड पर सवारियों से भीख मांग कर अपना गुजारा करती है, लेकिन दूसरे गुट की किन्नर उन्हें परेशान करती है और बस स्टैंड आने के लिए मना करती है.
पीड़िता ने बताया कि सोमवार सुबह जब वो बस स्टैंड पर भीख मांग रही थी तो दो युवकों ने आकर उसका नाम पता पूछा. उसके बाद उन्हीं युवकों ने गोहाना रोड पर उस पर हमला कर दिया.
ये भी पढे़ं- हांसी पुलिस ने गांजा बेचने के आरोप में एक तस्कर को किया गिरफ्तार
पलक ने आरोप लगाते हुए कहा कि इसी बात को लेकर पहले भी उनका झगड़ा हो चुका है, जिसके चलते आज दो लड़कों ने उनके साथ मारपीट की. पलक के साथी किन्नरों ने बताया कि उनके ग्रुप के साथी किन्नर दो-दो घंटे बारी-बारी से बस स्टैंड पर भीख मांगते हैं, लेकिन दूसरी किन्नर द्वारा उन्हें बार-बार धमकाया जाता है.