पानीपत: सीआईए 2 पुलिस की टीम ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान अमित और जैकी के रूप में हुई है. दोनों यूपी के रहने वाले हैं. पुलिस ने दोनों नशा तस्करों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.
बता दें कि 10 फरवरी को सीआईए-2 पुलिस की टीम गस्त व चेकिंग के दौरान दोनों आरोपियों को पकड़ा था. दोनों के पास बिना परमिट व लाइसेन्स के कुल 50 चुरापोस्त था, जिसे बरामद किया.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में दिनदहाड़े डबल मर्डर, कार में मिला युवक और युवती का शव
अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी यूपी के रहने वाले हैं. पुलिस ने दोनों को रिमांड पर लिया था. जिसके बाद आरोपियों को माननीय न्यायालय मे पेश करके जेल मे भेज दिया.