पानीपत: जिला पुलिस ने लूट की बड़ी वारदात का खुलासा किया है. करीब 18 दिन पहले हुई लूट के 2 आरोपियों को पुलिस ने काबू किया. जिसके बाद दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध हथियार व मोटरसाइकिल बरामद की है.
पानीपत भावना चौक पर बजाज मोबाइल एंड साइबर जोन के नाम से संचालित ग्राहक सेवा केंद्र में हुई 9 लाख 70 हजार की लूट का सीआईए पुलिस ने 18 दिन बाद खुलासा किया है. निजामपुर गांव के चौक से मास्टरमाइंड समेत दो आरोपियों को जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
आरोपियों से दो देसी पिस्तौल, 10 जिंदा कारतूस, एक बाइक बरामद
पुलिस ने दोनों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल 312 बोर के दो देसी पिस्तौल, 10 जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद की है. जिला पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दोनों आरोपी फिर से वारदात की फिराक में घूम रहे थे. सीआईए पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को काबू कर लिया है.
आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने उन्हें 15 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर लिया है. मास्टरमाइंड ने तीन अन्य वारदातें भी कबूली हैं. इसके 3 साथी अभी फरार हैं. जिसकी पुलिस को अभी तलाश है. पकड़े गए आरोपियों ने मास्टरमाइंड बुआना लाखू निवासी अशोक उर्फ चौकी पुत्र हरी सिंह और उसके साथी सोनीपत के मदीना निवासी दीपक पुत्र सतबीर को गिरफ्तार किया है.