ETV Bharat / state

चंडीगढ़ की आबो हवा हुई जहरीली, 457 के करीब पहुंचा AQI.. बनी देश की दूसरी सबसे प्रदूषित सिटी - CHANDIGARH AIR QUALITY INDEX

देश के सबसे पॉल्यूशन वाले शहरों में चंडीगढ़ ने दूसरा स्थान पा लिया है. बुधवार को लगातार छठे दिन AQI 400 के आसपास देखी गई.

CHANDIGARH AIR QUALITY INDEX
चंडीगढ़ की हवा जहरीली (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 13, 2024, 10:52 PM IST

चंडीगढ़: पिछले एक हफ्ते से चंडीगढ़ की आबो हवा खराब होती देखी जा रही है. देश के सबसे पॉल्यूशन वाले शहरों में चंडीगढ़ ने दूसरा स्थान पा लिया है. बुधवार को लगातार छठे दिन एयर क्वालिटी डेंसिटी 400 के आसपास देखी गई. जहां दिन भर फॉग के चलते लोगों ने ठंड महसूस की. वहीं जानकारों की माने तो एयर क्वालिटी भले ही पिछले सालों के मुताबिक इस बार कम देखी गई है, लेकिन यह कुछ आम लोगों के लिए खतरनाक हो सकती है.

CPCC ने विभागों को नोटिस दिया : वहीं, चंडीगढ़ पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी ने मंगलवार को ही पुलिस डिपार्टमेंट के साथ-साथ सभी संबंधित विभागों को एक नोटिस जारी किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग और ट्रैफिक पुलिस अपने काम समय पर करें और कामों को गंभीरता से लें, ताकि शहर में पॉल्यूशन को कंट्रोल किया जा सके. वहीं दूसरी और सीपीसीसी के मेंबर अभी शहर में फैल रहे पॉल्यूशन को मॉनिटर कर रहे हैं.

चंडीगढ़ की हवा जहरीली (ETV Bharat)

शाम होती ही बढ़ जाती है AQI : जहां चंडीगढ़ में बुधवार को एयर क्वालिटी सबसे हाइस्ट यानी 457 के करीब देखी गई, तो वहीं पंजाब में एयर क्वालिटी 190 के आसपास रही. दूसरी ओर हरियाणा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 301 से लेकर 419 के बीच देखा गया. सुबह के समय जहां एयर क्वालिटी 150 से 200 के बीच थी, तो वहीं शाम होते ही एयर क्वालिटी बद से बदतर होती चली गई.

पराली भी बनी पॉल्यूशन का कारण : पीजीआई पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के डॉक्टर रविंद्र खेवाल ने बताया कि पंजाब और हरियाणा में लगातार चलाई जाने वाली पराली भी पॉल्यूशन का कारण बन रही है. वहीं रोजाना के ट्रैफिक और बीते दिनों दिवाली के पटाखों ने भी एयर क्वालिटी को पूरी तरह प्रभावित किया है.

इसे भी पढ़ें : हरियाणा में वायु प्रदूषण का प्रकोप जारी, नियमों की धज्जियां उड़ा रहें लोग, जानें मौसम का हाल

चंडीगढ़: पिछले एक हफ्ते से चंडीगढ़ की आबो हवा खराब होती देखी जा रही है. देश के सबसे पॉल्यूशन वाले शहरों में चंडीगढ़ ने दूसरा स्थान पा लिया है. बुधवार को लगातार छठे दिन एयर क्वालिटी डेंसिटी 400 के आसपास देखी गई. जहां दिन भर फॉग के चलते लोगों ने ठंड महसूस की. वहीं जानकारों की माने तो एयर क्वालिटी भले ही पिछले सालों के मुताबिक इस बार कम देखी गई है, लेकिन यह कुछ आम लोगों के लिए खतरनाक हो सकती है.

CPCC ने विभागों को नोटिस दिया : वहीं, चंडीगढ़ पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी ने मंगलवार को ही पुलिस डिपार्टमेंट के साथ-साथ सभी संबंधित विभागों को एक नोटिस जारी किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग और ट्रैफिक पुलिस अपने काम समय पर करें और कामों को गंभीरता से लें, ताकि शहर में पॉल्यूशन को कंट्रोल किया जा सके. वहीं दूसरी और सीपीसीसी के मेंबर अभी शहर में फैल रहे पॉल्यूशन को मॉनिटर कर रहे हैं.

चंडीगढ़ की हवा जहरीली (ETV Bharat)

शाम होती ही बढ़ जाती है AQI : जहां चंडीगढ़ में बुधवार को एयर क्वालिटी सबसे हाइस्ट यानी 457 के करीब देखी गई, तो वहीं पंजाब में एयर क्वालिटी 190 के आसपास रही. दूसरी ओर हरियाणा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 301 से लेकर 419 के बीच देखा गया. सुबह के समय जहां एयर क्वालिटी 150 से 200 के बीच थी, तो वहीं शाम होते ही एयर क्वालिटी बद से बदतर होती चली गई.

पराली भी बनी पॉल्यूशन का कारण : पीजीआई पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के डॉक्टर रविंद्र खेवाल ने बताया कि पंजाब और हरियाणा में लगातार चलाई जाने वाली पराली भी पॉल्यूशन का कारण बन रही है. वहीं रोजाना के ट्रैफिक और बीते दिनों दिवाली के पटाखों ने भी एयर क्वालिटी को पूरी तरह प्रभावित किया है.

इसे भी पढ़ें : हरियाणा में वायु प्रदूषण का प्रकोप जारी, नियमों की धज्जियां उड़ा रहें लोग, जानें मौसम का हाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.