ETV Bharat / state

पानीपत में चुलकाना धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्रॉली का एक्सीडेंट, 3 महिलाओं की मौत, करीब 16 घायल - पानीपत में चुलकाना श्रद्धालुओं की मौत

हरियाणा के पानीपत में शुक्रवार की सुबह भयानक हादसा हो गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे का शिकार हुए लोग पानीपत चुलकाना धाम से वापस लौट रहे थे.

Three killed in Panipat road accident
पानीपत में चुलकाना श्रद्धालुओं की मौत
author img

By

Published : Mar 3, 2023, 8:08 AM IST

Updated : Mar 3, 2023, 10:22 AM IST

हादसे की जानकारी देते एचएसओ समालखा सुनील.

पानीपत: पानीपत के गांव चुलकाना धाम (Panipat Chulkana Dham) से खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने के बाद लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई. इस भयानक हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 16 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्रॉली को समालखा के पास एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी.

मिली जानकारी के मुताबिक ये हादसा पानीपत के झटीपुर के पास हुआ. जब श्रद्धालुओं के ट्रैक्टर को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि 3 महिलाओं की मौत हो गई जबकि 15 से 16 लोग घायल बताये जा रहे हैं. घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर है जिन्हें आगे रेफर कर दिया गया है. पानीपत सामान्य अस्पताल के डॉक्टर दीपक ने बताया कि झटीपुर के पास ये हादसा हुआ है.

एसएचओ समालखा सुनील ने जानकारी देते हुए कहा कि हादसे के शिकार सभी लोग उझा गांव के रहने वाले हैं. ये श्रुद्धालु सुबह तड़के पानीपत चुलकाना धाम से खाटू श्याम बाबा के दर्शन करके लौट रहे थे. तभी अचानक एक ट्रक ने पीछे से उनकी ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी. जिसके बाद ट्रॉली पलट गई. हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया है. फिलहाल उसकी तलाश जारी है.

पानीपत में चुलकाना श्रद्धालुओं की मौत
हादसे के बाद सड़क पर पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली.

ये भी पढ़ें- रोहतक में सड़क हादसे में सरपंच के पति की मौत, पूर्व सरपंच घायल

टक्कर के बाद श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. इस ट्रॉली में बच्चे भी सवार थे. हादसा इतना गंभीर था कि 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 16 लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं. मामले की सूचना पाकर समालखा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और सभी घायलों को राहगीरों की मदद से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने फिलहाल अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने सभी घायलों को सामान्य अस्पताल में भर्ती करने के साथ ही पुलिस ने मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

आपको बता दें कि फाल्गुन महोत्सव के चलते ध्वजा यात्रा पानीपत के चुलकाना धाम पर आई थी. यह सभी श्रद्धालु इस यात्रा में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे. पानीपत का चुलकाना धाम काफी प्रसिद्ध है. यहां पर खाजू श्याम के दर्शन करन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. आज भी तड़के सुबह ये लोग खाटू श्याम के दर्शन करके लौट रहे थे.

ये भी पढ़ें- कार चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

हादसे की जानकारी देते एचएसओ समालखा सुनील.

पानीपत: पानीपत के गांव चुलकाना धाम (Panipat Chulkana Dham) से खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने के बाद लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई. इस भयानक हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 16 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्रॉली को समालखा के पास एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी.

मिली जानकारी के मुताबिक ये हादसा पानीपत के झटीपुर के पास हुआ. जब श्रद्धालुओं के ट्रैक्टर को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि 3 महिलाओं की मौत हो गई जबकि 15 से 16 लोग घायल बताये जा रहे हैं. घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर है जिन्हें आगे रेफर कर दिया गया है. पानीपत सामान्य अस्पताल के डॉक्टर दीपक ने बताया कि झटीपुर के पास ये हादसा हुआ है.

एसएचओ समालखा सुनील ने जानकारी देते हुए कहा कि हादसे के शिकार सभी लोग उझा गांव के रहने वाले हैं. ये श्रुद्धालु सुबह तड़के पानीपत चुलकाना धाम से खाटू श्याम बाबा के दर्शन करके लौट रहे थे. तभी अचानक एक ट्रक ने पीछे से उनकी ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी. जिसके बाद ट्रॉली पलट गई. हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया है. फिलहाल उसकी तलाश जारी है.

पानीपत में चुलकाना श्रद्धालुओं की मौत
हादसे के बाद सड़क पर पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली.

ये भी पढ़ें- रोहतक में सड़क हादसे में सरपंच के पति की मौत, पूर्व सरपंच घायल

टक्कर के बाद श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. इस ट्रॉली में बच्चे भी सवार थे. हादसा इतना गंभीर था कि 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 16 लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं. मामले की सूचना पाकर समालखा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और सभी घायलों को राहगीरों की मदद से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने फिलहाल अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने सभी घायलों को सामान्य अस्पताल में भर्ती करने के साथ ही पुलिस ने मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

आपको बता दें कि फाल्गुन महोत्सव के चलते ध्वजा यात्रा पानीपत के चुलकाना धाम पर आई थी. यह सभी श्रद्धालु इस यात्रा में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे. पानीपत का चुलकाना धाम काफी प्रसिद्ध है. यहां पर खाजू श्याम के दर्शन करन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. आज भी तड़के सुबह ये लोग खाटू श्याम के दर्शन करके लौट रहे थे.

ये भी पढ़ें- कार चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

Last Updated : Mar 3, 2023, 10:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.