पानीपत: हरियाणा के पानीपत में वीरवार को एक बड़ा दर्दनाक हादसा सामने आया (Car Falls Into Canal In Panipat) है. इसमें एक कार नहर में जा गिरी. उफनती नहर में कार डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति घायल बताया जा रहा हैं. पानीपत पुलिस ने यह जानकारी दी है. पुलिस का कहना है कि तीनों युवक एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे.
मिली जानकारी के अनुसार चारों युवक रिफाइनरी में आउटसोर्सिंग पर जोबी कंपनी में काम करते हैं. बीती रात दिल्ली शादी समारोह से वापस लौट रहे थे. चारों एक ही कार में सवार थे जब वह पानीपत के बुडशाम के पास पहुंचे तो कार चला रहे युवक का संतुलन बिगड़ गया और कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी.
ये भी पढ़ें-जाको राखे साइयां मार सके न कोई...वीडियो देखकर आप भी चौक जाएंगे
नहर में कार गिरते ही तीन में से एक युवक किसी तरह बाहर निकल पाया. अन्य तीन युवक कार में ही बह गए. राहगीरों को सूचना देने के बाद कार को नहर से निकाला गया. तीनों युवकों के शवों को भी बाहर निकाल कर निजी अस्पताल में डॉक्टर के पास ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. तीनों के शव को पानीपत के सामान्य अस्पताल के शव गृह में लाया गया है जहां पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंपा जाएगा.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP