पानीपत: जिले में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. शहर में चोरी होना आम बात सी हो चली है. ताजा मामला किला थाना क्षेत्र का है. जहां चोरों ने रात के समय घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
घर के सारे सदस्य लोहड़ी का त्योहार मनाने बेटी के घर फरीदाबाद गए थे. घर आकर उन्होंने देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था. दरवाजे खुले हुए थे. चोर सारा सामान लेकर फरार हो चुके थे.
ये भी पढ़ें- रिटायर्ड कैप्टन राम सिंह की रहस्यमई मौत, गली-सड़ी हालत में मिला शव
मकान मालिक चंद्र सहगल ने बताया कि बीती रात वो लोहड़ी का त्योहार मनाने बेटी के घर फरीदाबाद गए थे. पीछे से अज्ञात लोगों ने इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरी की ये घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.