पानीपत: साईं मंदिर में चोरों की अजीब भक्ति देखने को मिली. यहां पर चोर ने पहले तो साईं मूर्ति के सामने माथा टेका और उसके बाद छतर और चरण पादुका चोरी कर ली. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.
इसके बाद अब पुलिस चोरों की तलाश कर रही है. बता दें कि साईं मंदिर में चोर दीवार फांदकर अंदर घुसे. जिसके बाद दो गेटों के ताले तोड़कर मंदिर के अंदर गए. उसके बाद एक चोर ने साईं बाबा की मूर्ति के सामने माथा टेका और उसके बाद चांदी का छतर, गिलास और चरण पादुका चोरी की.
ये भी पढ़ें- समालखा में बोलेरो कार को ट्रक ने मारी टक्कर, चालक की मौत
ऊझा रोड पर साईं बाबा का शहर में एक ही मंदिर है. शहर के एक दूसरे कोने पर होने के बावजूद भक्तों की संख्या में कभी कमी नहीं रहती. कोविड के बावजूद पिछले दिनों साईं जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया था. चोरी की वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस द्वारा पुजारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है.