पानीपत: विकास नगर में चोरों ने एक घर में सेंध लगा दी. घर के सदस्य रिश्तेदार की शादी में गए हुए थे. वारदात के वक्त में घर में कोई मौजूद नहीं था. इसी का फायदा उठाकर चोर घर का कीमती सामान लेकर फरार हो गए.
घटना का खुलासा तब हुआ जब पड़ोसी ने घर की घंटी बजाई. पड़ोसियों ने देखा की दरवाजा खुला पड़ा है और अंदर घर का सारा सामान तहस-नहस पड़ा हुआ है.
ये भी पढ़ें- सिरसा: किसान बाइक पर स्टंट करके कृषि कानूनों के खिलाफ लोगों को कर रहा जागरूक
पड़ोसियों ने इसकी सूचना मकान मालिक को दी. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.