ETV Bharat / state

राहगीर, घरों और दुकानों में लूट करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार, देशी तमंचा सहित सामान बरामद - दुकानदार

पुलिस के लिए लम्बे समय से सिरदर्द बने, राहगीरों, दुकानों और घरो में लूटपाट चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोरों को पानीपत पुलिस की सीआईए टीम ने गिरफ्तार कर लिया है.

लुटेरे गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 1, 2019, 7:58 PM IST

पानीपत: पिछले काफी समय से पानीपत में एक गिरोह काफी सक्रिय था. इस गिरोह के चोर राहगीरों से लूटपाट करते थे. साथ ही ये चोर बंद पड़े मकानों व दुकानों को भी अपना निशाना बनाते थे. इस गिरोह के लोग गलियों में खड़ी गाड़ियों की बैटरी भी चोरी करते थे.

लुटेरे गिरफ्तार

पानीपत सीआईए की टीम को गुप्त सुचना के आधार कार्रवाई करके तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. ये तीनों लुटेरे किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों चोरों को काबू किया. पुलिस ने मौके से एक देशी तमंचा, जिन्दा रोंद, सरिया व बैटरी के साथ 7 हजार रूपए भी बरामद किए हैं. पुलिस इन बदमाशों न्यायालय में पेश करने के बाद पानीपत जेल भेजेगी.

डीएसपी सतीश वत्स

पानीपत: पिछले काफी समय से पानीपत में एक गिरोह काफी सक्रिय था. इस गिरोह के चोर राहगीरों से लूटपाट करते थे. साथ ही ये चोर बंद पड़े मकानों व दुकानों को भी अपना निशाना बनाते थे. इस गिरोह के लोग गलियों में खड़ी गाड़ियों की बैटरी भी चोरी करते थे.

लुटेरे गिरफ्तार

पानीपत सीआईए की टीम को गुप्त सुचना के आधार कार्रवाई करके तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. ये तीनों लुटेरे किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों चोरों को काबू किया. पुलिस ने मौके से एक देशी तमंचा, जिन्दा रोंद, सरिया व बैटरी के साथ 7 हजार रूपए भी बरामद किए हैं. पुलिस इन बदमाशों न्यायालय में पेश करने के बाद पानीपत जेल भेजेगी.

डीएसपी सतीश वत्स
Intro:राहगीरों ,घरो व् दुकानों में लूटपाट करने वाले गिरो के तीन सदस्य काबू।

लूटपाट के सामान के साथ तीन लुटेरे काबू ,देशी तमंचा सहित तीन काबू।

एंकर -- पानीपत पुलिस के लिए लम्बे समय से सिरदर्द बने राहगीरों ,दुकानों व् घरो में लूटपाट व् चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोरों को पानीपत पुलिस की सीआईए टीम ने किया काबू ,चोरों के पास से देशी कट्टा ,जिन्दा रोंद ,सरिया व् बैटरी सहित 7 हजार रूपए बरामद। चोरों की निशान्देह पर चोरी के सामान को भी किया पुलिस ने बरामद ,शातिर चोरों ने पिछले दिनों पानीपत के एक बैंक में भी चोरी का असफल प्रयास किया था।

Body:वीओ -- पानीपत में पिछले काफी समाय से एक गिरोह सक्रिय था जिसके लोग राहगीरों से लूटपाट तो करते ही थे साथ ही बंद पड़े मकानों व् दुकानों को भी अपना निशाना बनाते थे ,इस गिरोह के लोग गलियों में खड़ी गाड़ियों की बैटरी भी करते थे चोरी ,पानीपत सीआईए -2 की टीम को गुपत सुचना मिली की तीन लुटेरे किसी वारदात को अंजाम देने के फिराक में हे ,सुचना पाकर पुलिस ने घेराबंदी कर तीन चोरों को काबू किया ,पुलिस ने मोके से इन कब्जे से एक देशी तमंचा ,जिन्दा रोंद व् सरिया व् बैटरी के साथ 7 हजार रूपए भी बरामद किया ,चोरों की निशान्देह पर पुलिस ने चोरी के सामान को भी किया बरामद ,शातिर चोरों ने पिछले दिनों पानीपत के एक बैंक में भी चोरी का असफल प्रयास किया था। आज न्यालय में पेस क्र भेजेगी पानीपत पुलिस जेल।
Conclusion:
बाईट -- सतीश वत्स ,डीएसपी मुख्यालय पानीपत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.