पानीपत: जहां पानीपत के स्वास्थ्य विभाग के लिए बीते रोज कोरोना के दो मरीजों की रिपोर्ट नेगिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग में खुशी की लहर थी. वहीं आज सरकार की तरफ मरकज से पानीपत लोटे लोगों की सूचना पर जिला प्रसाशन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ने लगी है.
फरार है जमाती
पूरा देश और प्रदेश इस विपत्ति की घड़ी में सहयोग कर रहा है. वहीं मरकज से वापस आया समालखा के कारकोली निवासी फूल सिंह जो कि मुस्लिम वर्ग का रहने वाला है जो बगैर सूचना दिए अपने घर से फरार है. वहीं लोगों ने उसे खुले में घूमते हुए देखा है. जिसकी वीडियो भी सामने आया है. ग्राम पंचायत ने करकोली और राक्सेड़ा और आसपास के गांव में उसकी तालाश के लिए मुनयादी भी करवाई है.
लगातार चल रही है तलाशी
कोरोना से लड़ाई लड़ने में सभी एकजुट है वहीं कुछ लापरवाह लोग अभी भी प्रसाशन से दूरी बनाये हुए है. जिससे कोरोना की लड़ाई में सेंध लग सकती है. दिल्ली के निजामुद्दीन में मरकज (मुस्लिम धार्मिक आयोजन) में जुटे लोगों से हरियाणा में भी टेंशन बढ़ गई है. इनकी तलाशी के लिए प्रदेशभर में छापेमारी की जा रही है. लोगों की पहचान कर इन्हें होम क्वारंटाइन और लक्षण नजर आने पर अस्पतालों में भर्ती किया जा रहा है.
अंबाला और पलवल में मिले विदेशी नागरिक
अम्बाला और पलवल में विदेशी नागरिक भी मिले हैं, जिन्हें आइसोलेट किया गया है. वहीं संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए दुर्गाष्टमी के दिन कन्याओं को एकत्रित करके प्रसाद देने पर भी राज्य सरकार ने रोक लगा दी है. हरियाणा में अब तक 29 केस पॉजिटिव मिले हैं. सबसे ज्यादा 10 गुरुग्राम से हैं, इसके बाद पानीपत में चार जिसमे से दो को नेगिटिव घोषित किया गया है, फरीदाबाद में छह, सिरसा में तीन, पंचकूला से दो, अम्बाला, पलवल, सोनीपत और हिसार में 1-1 संक्रमित मिला है.
मरकज में पानीपत से 10 लोग शामिल हुए थे. इनकी तलाश की जा रही है. इन सबकी स्क्रीनिंग के लिए पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की 20 टीमें बनाई गई हैं. इसी दौरान सूचना मिली कि गुजरात के जमात से भी दो दिनों में बापौली एरिया के 17 लौटे हैं.
ये भी पढ़िए: कोरोना से लड़ने के लिए सबसे जरूरी वेंटिलेटर हरियाणा में कितने हैं? देखिए विशेष रिपोर्ट