पानीपत: पानीपत के आजाद नगर की गली नंबर 1 में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला के ससुराल पक्ष के लोग मायके पक्ष के लोगों की गैरमौजूदगी में अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन इस बीच महिला के मायके वाले आजाद नगर पहुंच गए और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी.
मिली जानकारी के अनुसार 38 वर्षीय रजनी का शव आज सुबह अपने घर में छत पर बने कमरे से लटका हुआ मिला. महिला के बेटे आदित्य ने कमरे का दरवाजा खोला तो उसने देखा रजनी को छत से लटा देखा. इसके बाद उसने तुरंत कैंची से रस्सी को काट कर शव को नीचे उतारा. उसके बाद महिला के ससुराल पक्ष के लोग तुरंत ही उसके संस्कार में जुट गए.
मामले की सूचना किसी तरह करनाल में महिला के मायके पक्ष को मिली और वो मौके पर पहुंच गए. उसके बाद वहां जमकर हंगामा हुआ. महिला के परिजनों ने आरोप लगाया है कि रजनी की या तो हत्या कर शव को पंखे से लटकाया गया है या ससुराल पक्ष से प्रताड़ित होकर रजनी में आत्महत्या की है.
ये भी पढ़िए: बेरोजगार युवाओं ने किडनैपिंग कर मांगी 10 लाख की फिरौती, 3 घंटे में पकड़े गए
फिलहाल परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने महिला के पति समेत चार लोगों पर हत्या की धाराओं में तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.