पानीपत: सेक्टर 25 पार्ट 2 में स्थित वृंदा इंपैक्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के स्टॉक सुपरवाइजर सुनील ने फैक्ट्री के स्टॉक की गड़बड़ी के चलते दिल्ली पैरलल नहर में छलांग लगा दी. सुपरवाइजर की स्कूटी, आधार कार्ड और कपड़े स्कूटी के ऊपर ही मिले. साथ ही एक सुसाइड नोट भी नहर किनारे से बरामद हुआ है. गोताखोरों की टीम लगातार सुपरवाइजर की तलाश कर रही है. खबर लिखे जाने तक सुपरवाइजर का कोई भी पता नहीं लग पाया है.
सुपरवाइजर की पत्नी पिंकी ने पुलिस में दी शिकायत बताया है कि उसका पति, वो और चार बच्चे पानीपत में रहते हैं. वो और उसका पति लगभग 20 साल पहले यहां आए थे. उसके पति सुनील इस फैक्ट्री में स्टॉक सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत थे. पिछले दो दिनों से उसके पति मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे. सोमवार को वो दोपहर 12 बजे के करीब ये कहकर घर से निकले थे, कि वो फैक्ट्री में जा रहे हैं. पर देर रात वो लौटकर नहीं आए.
जब सुनील की तलाश शुरू की गई, तो मेहराना गांव पानीपत के पास नहर किनारे उनकी स्कूटी और कपड़े मिले. सुनील पर फैक्ट्री के स्टॉक में गड़बड़ी का आरोप था. सुनील के कपड़ों में सुसाइड नोट भी लिपटा मिला. जिसमें लिखा था कि 'मेरी मां मुझे माफ कर देना. मैंने आपका बहुत अपमान किया. मां-पिता को चरण स्पर्श. मैं अपनी इच्छा से मरने जा रहा हूं. मुझे माफ कर देना. मैं नहर में कूद रहा हूं.'
सुनील ने सुसाइड नोट के आखिरी में चार मोबाइल नंबर भी लिखे हैं. फिलहाल पुलिस ने सुनील के कपड़े, आधार कार्ड, स्कूटी और सुसाइड नोट को अपने कब्जे में ले लिया. गोताखोरों की मदद से नहर में सुनील की तलाश की जा रही है. अभी तक सुनील का कोई भी पता नहीं लग पाया है.