पानीपत: सोमवार को क्षेत्र के पॉश इलाके मॉडल टाउन में कोठी में काम करने वाली लड़की का शव फंदे पर लटका हुआ मिला. लड़की के परिजनों ने मकान मालकिन पर हत्या का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है एक महीने बाद लड़की की शादी होने वाली थी.
बता दें कि 19 साल की पूजा पिछले तीन साल से पानीपत के पॉश इलाके मॉडल टाउन में राहुल नाम के बिजनेसमैन के घर काम करती थी. देर रात पूजा का शव कोठी में बने एक कमरे में पंखे पर लटका हुआ मिला. पूजा के परिवार का आरोप है कि मकान मालकिन पूजा को लंबे समय से प्रताड़ित कर रही थी. परिजनों ने आरोप लगाया कि रोजाना मकान मालकिन ममता पूजा के साथ किसी न किसी बहाने मारपीट करती थी.
परिवार का कहना है पूजा को मार कर लटकाया गया है. पूजा का परिवार इस हादसे के बाद सदमे में है, क्योंकि अगले महीने पूजा की शादी होने वाली थी, लेकिन इससे पहले पूजा की डोली उठती, पूजा की संदिग्ध मौत हो गई. वहीं पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 174 के तहत केस दर्ज कर लिया.