पानीपत: जीटी रोड पर सुबह एक कैंटर में अचानक से आग लग गई. आगजनी की इस घटना में कैंटर में लोड फैक्ट्री का कच्चा माल पूरी तरह से जलकर राख हो गया. कैंटर में आग लगने के कारणों का अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है. लेकिन संभावना जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से कैंटर में आग लगी.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग लगने से पहले कैंटर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. उसके बाद जब उसे क्रेन के द्वारा ले जाया जा रहा था तो अचानक एनएफएल के सामने उसमें आग लग गई. आनन-फानन में फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी गई.
ये भी पढे़ं- पानीपत में शार्ट सर्किट के कारण बांस के गोदाम में लगी भीषण आग
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रूट को डायवर्ट किया. साथ ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए. आग इतनी ज्यादा भयंकर थी कि कैंटर पूरी तरह से जल गया. आग बुझाने के बाद कैंटर को क्रेन के जरिए सेक्टर-29 थाना ले जाया गया. बहरहाल सेंटर में लोड हुआ फैक्ट्री का सारा माल जरूर जलकर राख हो गया, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.