पानीपत: शहर के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में शनिवार को बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस आयोजन के दौरान सुभाष बराला ने कृषि बिल को लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा ये बिल किसानों के हक में है.
बराला ने कहा कि बीजेपी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की गरीब कल्याण नीतियों की बात करते हैं और उनकी नीतियों और दिशा के अनुसार ही चल रही है. उन्होंने कहा कि इस बिल से जरिए किसान को जो ज्यादा ब्याज देना पड़ता था उससे छुटकारा दिलाने मिलेगा.
उन्होंने कहा कि किसानों हर साल 6 हजार रुपये केंद्र सरकार द्वारा दिए जा रहे हैं और हरियाणा सरकार द्वारा भी 6 हजार किसानों को दे रही है. बराला ने कहा कि आज तक किसी सरकार ने इतना मुआवजा नहीं दिया जितना बीजेपी सरकार दे रही है. 12 हजार प्रति एकड़ फसलों का मुआवजा ये सरकार दे रही है.
ये भी पढ़ें- पीपली में हुए लाठीचार्ज पर अभय चौटाला ने की न्यायिक जांच की मांग
कृषि अध्यादेश के बारे में उन्होंने कहा कि किसान को किसी भी बात के लिए आंदोलन करना पड़े, ऐसा इस बिल में कुछ भी नहीं है. ये बिल किसान के हित में है या यूं कहे की इस बिल में किसानों के हित रखे गए हैं. ताकि किसान को किसी भी दिक्कतों का सामना ना करना पड़े. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसान हो व्यापारी हो या मजदूर हो किसी को भी नुकसान नहीं होने दिया जाएगा.