पानीपत: प्रदेश में रबी फसल की खरीद जारी है. ऑनलाइन प्रणाली को लेकर आढ़तियों और सरकार के बीच विवाद छिड़ गया था. इस विवाद के कारण किसानों की परेशानी बढ़ गई थी. आखिरकार प्रदेश सरकार ने आढ़तियों को मना लिया है.
बता दें कि आढ़ती और सरकार के बीच खत्म हुए विवादों से किसानों की दिक्कतें कम हो गई है. आढ़तियों की मांगे माने जाने के बाद पानीपत की मंडियों में किसान अनाज लेकर पहुंचे. पिछले 4 दिन से किसान अपने अनाज को मंडियों में लाने की वजाय खेत में रखने को मजबूर थे, क्योंकि आढ़ती अपनी मांगो को लेकर अड़े हुए थे.
पानीपत गेहूं की खरीद के साथ किसानों के चेहरे पर रौनक लोट आई है. पानीपत की अनाज मंडी में सरकार के निर्देशो के बाद भी पिछले 4 दिनों से गेहूं की खरीद नहीं होने से किसानो को परेशानी बढ़ गई थी. किसान अपने गेहूं को घरों और खेतों में डालने को मजबूर थे.
ये भी जानें-पंचकूला में स्टाफ नर्स कविता ने दी कोरोना को मात
विवाद खत्म होने के बाद अब आढ़ती पुराने खाते से किसान की फसल का भुगतान करेंगे. सरकार के फैसले के बाद सभी आढ़तियों ने खरीद शुरू कर दी है. पानीपत में प्रशासन ने खरीद के लिए अलग-अलग जगह निर्धारित की है. वही आढ़तियों का कहना है कि किसानों की समस्या, मौसम की मार और देश मे फैली कोरोना महामारी को देखते हुए उन्होंने अपनी हड़ताल को वापस लिया है.