पानीपत: कोरोना वायरस के चलते सरकार ने 3 मई तक पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया है. लगातार सरकार और प्रशासन लोगों को सामाजिक दूरी बनाने को कह रहा है लेकिन लोग फिर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसी ही नजारा पानीपत की सब्जी मंडी में देखने को मिला. सब्जी खरीदने आए लोगो ने एक जगह भीड़ लगा दी.
सब्जी मंडी में उमड़ी भीड़
जिस समय मंडी में लोगों की भीड़ इकट्ठी हुई, उस समय पुलिस भी मौके पर मौजूद थी. पुलिस की मौजूदगी लोगों ने जमकर लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई. सब्जी मंडी के नजारे को देखकर लग रहा था कि कहीं ये भीड़ पानीपत की जनता के लिए खतरा ना बन जाए.
जब इस बारे में मीडिया ने सब्जी विक्रेताओं सें बात की तो, उन्होंने बताया कि यहां रात 1 बजे के बाद सब्जी मंडी लगती है. कुछ लोग लॉकडाउन का पालन करते हैं, लेकिन कुछ लोग नहीं मानते. प्रशासन भी लोगों को लगातार समझा रहा है कि एक दूसरे से अलग रहें.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
इस पर ड्यूटी पर तैनात एएसआई इंदर सिंह का कहना है कि बाहर से व्यापारी सब्जियां खरीदने और बेचने के लिए आते है. पानीपत में रेहड़ियां नहीं लगने दी जा रही हैं. सोशल डिस्टेंसिग का भी पालन किया जा रहा है. मंडी में थोड़ी भीड़ हो जाती है, लेकिन लोगों जब समझाया जाता है तो वो एक दूसरे से दूरी बना लेते हैं.