पानीपत: दिल्ली-एनसीआर के बाद हरियाणा में स्मॉग का कहर देखने को मिल रहा है. पानीपत में रविवार को पिछले दिनों के मुकाबले स्मॉग में काफी बढ़ोतरी हुई है. जिसकी वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत व आंखों में जलन की शिकायत हो रही है.
दमे और एलर्जी के मरीजों को है परेशानी
लोगों का कहना है कि प्रदूषण के चलते दमे और एलर्जी के मरीजों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके अतिरिक्त हृदय, रक्तचाप और अवसाद के रोगियों को भी काफी हो रही है.
सुबह सैर करने वालों में आई कमी
पार्क में मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों ने बताया कि सुबह की सैर करने वाले लोगों की संख्या में कमी आई है.क्योंकि लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कत आ रही है और खास कर सांस के मरीजों को काफी दिक्कत हो रही है.
पानीपत में प्रदूषण का लेवल
पानीपत में पीएम 2.5 का स्तर 474 है वहीं स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 300 से ज्यादा पीएम का स्तर स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है.
ये भी पढ़ें:लालू के दामाद ने लगाई अधिकारियों को फटकार, बोले- अब और नहीं होगा अन्नदाता का अपमान
क्या ना करें
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि अपने घर के आस-पास ना तो कूड़ा जलाएं और ना ही किसी और को जलाने दें. निर्माणाधीन स्थलों पर निर्माण संबंधी चीजें रेत, सीमेंट, बालू आदि को खुला न छोड़े इससे स्मोग में बढो़त्तरी होती है और बुजुर्ग, छोटे बच्चे, गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर ज्यादा न निकल ने दें.
ये भी पढ़ें:ज्यादा दिन नहीं टिक पाएगी ये सरकार, अगले 2-3 साल में होंगे फिर चुनाव-कैप्टन