पानीपत- जापान के सहयोग से जिले में स्मार्ट मीटर का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया था. जिसका शुभारंभ सीएम मनोहर लाल खट्टर ने किया था. वो प्रोजेक्ट आज सफल हो गया. इस स्मार्ट मीटर पायलट प्रोजेक्ट की जांच करने जापान से एक टीम पानीपत पहुंची और इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिखा दी.
बिजली चोरी रोकने में कामगर साबित हुए स्मार्ट मीटर
वहीं प्रोजेक्ट मैनेजर अनिल कौशिक ने बताया कि पहले पानीपत में 10 हजार स्मार्ट मीटर लगे हुए थे जिससे बिजली विभाग को लाभ मिल रहा है. अब अगले फेस में अब पानीपत में 2 लाख स्मार्ट मीटर और लगाए जाएंगे. एसडीओ ललित ने बताया ये स्मार्ट मीटर बिजली चोरी रोकने में काफी कामगर साबित हुए है.