ETV Bharat / state

जापान से आई टीम ने स्मार्ट मीटर पायलट का किया निरीक्षण, पानीपत में फिर लगेंगे 2 लाख स्मार्ट मीटर - successful

'हरियाणा में स्मार्ट मीटर जो पायलेट प्रोजेक्ट शुरू हुआ था आज वो सफलता पूर्वक सम्पन्न हो गया'

स्मार्ट मीटर पायलट का किया निरीक्षण
author img

By

Published : Feb 14, 2019, 3:05 PM IST

पानीपत- जापान के सहयोग से जिले में स्मार्ट मीटर का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया था. जिसका शुभारंभ सीएम मनोहर लाल खट्टर ने किया था. वो प्रोजेक्ट आज सफल हो गया. इस स्मार्ट मीटर पायलट प्रोजेक्ट की जांच करने जापान से एक टीम पानीपत पहुंची और इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिखा दी.

बिजली चोरी रोकने में कामगर साबित हुए स्मार्ट मीटर
वहीं प्रोजेक्ट मैनेजर अनिल कौशिक ने बताया कि पहले पानीपत में 10 हजार स्मार्ट मीटर लगे हुए थे जिससे बिजली विभाग को लाभ मिल रहा है. अब अगले फेस में अब पानीपत में 2 लाख स्मार्ट मीटर और लगाए जाएंगे. एसडीओ ललित ने बताया ये स्मार्ट मीटर बिजली चोरी रोकने में काफी कामगर साबित हुए है.

स्मार्ट मीटर पायलट का किया निरीक्षण

undefined

पानीपत- जापान के सहयोग से जिले में स्मार्ट मीटर का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया था. जिसका शुभारंभ सीएम मनोहर लाल खट्टर ने किया था. वो प्रोजेक्ट आज सफल हो गया. इस स्मार्ट मीटर पायलट प्रोजेक्ट की जांच करने जापान से एक टीम पानीपत पहुंची और इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिखा दी.

बिजली चोरी रोकने में कामगर साबित हुए स्मार्ट मीटर
वहीं प्रोजेक्ट मैनेजर अनिल कौशिक ने बताया कि पहले पानीपत में 10 हजार स्मार्ट मीटर लगे हुए थे जिससे बिजली विभाग को लाभ मिल रहा है. अब अगले फेस में अब पानीपत में 2 लाख स्मार्ट मीटर और लगाए जाएंगे. एसडीओ ललित ने बताया ये स्मार्ट मीटर बिजली चोरी रोकने में काफी कामगर साबित हुए है.

स्मार्ट मीटर पायलट का किया निरीक्षण

undefined
स्मार्ट मीटर का पायलट प्रोजेक्ट हुआ सफल निरिक्षण 

पानीपत में लगेंगे 2 लाख स्मार्ट मीटर 

बिजली चोरी हुई बंद और सब काम होगा ऑटोमैटिक 

सरकार द्वारा अब स्मार्ट मीटर का काम चलेगा पंचुकला ,मानेसर कुंडली व् करनाल में 

14-02-19 पानीपत 
सलग - पानीपत स्मार्ट मीटर - 4 फाइल्स 

एंकर - हरियणा सरकार द्वारा जापान के सहयोग से हरियणा के पानीपत जिले में स्मार्ट मीटर का पायलट प्रोजेक्ट शुरू हुआ था जिसका शुभारम्भ मुख्यम्नत्री मनोहर लाल ने किया था आज यह पायलट प्रोजेक्ट सफतला पूर्वक सम्पन हुआ जापान से जापान की टीम पानीपत पहुंची थी और पूरा तरफ से इसका निरक्षण किय और अगले फेस में अब पानीपत में 2 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जाये गए पहले पानीपत में 10 हजार स्मार्ट मीटर लगे हुए थे जिससे बिजली विभाग को लाभ मिल रहा हैं 

वीओ - जापान से आई टीम ने आज स्मार्ट मीटर पायलट प्रोजेक्ट को सफल निरक्षण कर अगले प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया हैं। जापान द्वारा पानीपत में 10 हजार स्मार्ट मीटर लगये गए थे। एसडीओ ललित का ने बताया की इन स्मार्ट मीटर से बिजली चोरी बिलकुल  ब्नद हो गई हैं इससे बिजली विभाग को काफी लाभ हो रहा हैं इन स्मार्ट मीटर से बिजली फाल्ट भी ऑफिस में बैठकर ठीक किय जा सकता हैं 
वीओ - अनिल कौशिक प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया की पायलट प्रोजेक्ट सफल हुआ और अब अगले फेस में पानीपत में 2 लाख मीटर लगाए जाएग उन्होंने कहा की सरकार पंचुकला ,मानेसर कुंडली व् करनाल में स्मार्ट मीटर का काम चलेगा। अब इससे मैनुवल काम खत्म हो जायेगा सब ऑटोमैटिक रहेगा 

बाइट - अनिल कौशिक प्रोजेक्ट मैनेजर
बाइट - ललित एसडीओ बिजली विभाग 


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.