पानीपत: जिले से सटे गांव जलमाना में एक ही परिवार के 6 सदस्यों की यमुना नदी में डूबने से मौत हो गई. 6 लोगों के डूबने की खबर फैलते ही आसपास के इलाकों में मातम छा गया. बताया जा रहा है कि ये परिवार यमुना नदी में नहाने गया था और तभी ये हादसा हो गया.
एक दूसरे को बचाने के चक्कर में गई जान
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जलमाना गांव का ही एक परिवार नदी के किनारे नहाने आया था और तभी उनमें से एक युवती डूबने लगी. फिर एक के बाद एक को बचाने के चक्कर में सभी नदी में डूब गए. मरने वालों में 32 वर्षीय सोनिया, 15 वर्षीय सागर, 12 वर्षीय पायल, 20 वर्षीय सरिता, 19 वर्षीय बादल और 15 वर्षीय करहंस की मौत हुई है. मरने वालों में एक महिला और 5 बच्चे है.
अभी तक 3 शव हुए बरामद, बाकी शवों की तलाश जारी
बताया जा रहा है कि बादल और करहंस जलमाना अपनी मौसी के पास आए हुए थे. लोगों के डूबने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने गोताखोरों की मदद से मृतकों की तलाश शुरु कर दी. अभी तक 3 ही सदस्यों के शव बरामद किए गए है. तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल में भिजवा दिया गया है.
ये भी पढ़िए: गुरुग्राम: हेड कांस्टेबल की पत्नी ने 7वी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या