ETV Bharat / state

Panipat Crime: डेढ महीने बाद भी सूटकेस में मिली महिला की लाश की शिनाख्त नहीं, जांच में जुटी SIT, एक लाख के इनाम की घोषणा

पानीपत के रोहतक रोड पर 7 मार्च को सूटकेस में बंद मिली महिला की लाश के मामले की जांच अब एसआईटी करेगी. पुलिस ने महिला के बारे में जानकारी देने वाले को एक लाख रुपये देने का ऐलान भी किया है.

सूटकेस में मिली थी महिला की लाश
सूटकेस में मिली थी महिला की लाश
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 7:51 PM IST

पानीपत : 7 मार्च को पानीपत में एक सूटकेस में महिला की लाश मिली थी. इस मामले में पुलिस के हाथ करीब डेढ़ महीने बाद भी खाली हैं. अब तक मृतक महिला की शिनाख्त भी नहीं हो पाई है. इस मामले की जांच अब एसआईटी करेगी. पानीपत एसपी अजीत शेखावत की अगुवाई में एक एसआईटी का गठन किया गया है.

एसपी के मुताबिक ये एक हत्या का मामला है. इस मामले में महिला की हत्या के बाद उसके हाथ पैर बांधे गए और फिर शव को सूटकेस में बंद करके एक लावारिस स्थान पर छोड़ दिया गया. एसपी के मुताबिक पुलिस की टीमों ने आस-पास के राज्यों में भी मृतक महिला की शिनाख्त के लिए जांच की और सोशल मीडिया का भी सहारा लिया गया लेकिन अब तक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

एसपी अजीत शेखावत ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए अब एसआईटी गठित की गई है और पुलिस टीम फिर से जांच में जुटेगी. पुलिस के लिए महिला की शिनाख्त ही पहली चुनौती है इसलिये महिला के बारे में जानकारी देने वाले को एक लाख रुपये देने की घोषणा भी की गई है. पुलिस ने अपील की है कि महिला के बारे में या सूटकेस को रोहतक रोड पर छोड़ते हुए अगर किसी को देखा गया हो तो इसकी जानकारी पुलिस को दें. ताकि इस मामले की तह तक पहुंचा जा सके. सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी.

इस मामले की जांच एसआईटी करेगी जिसमें पानीपत पुलिस के अलावा, CIA-2 और साइबर एक्सपर्ट भी शामिल हैं. शव मिलने के बाद से पुलिस हरियाणा से लेकर यूपी और दिल्ली तक जांच का दायरा फैला चुकी है लेकिन पुलिस के हाथ खाली हैं. फिलहाल इन राज्यों में जांच और पूछताछ जारी है, अब टीम राजस्थान से लेकर बिहार समेत अन्य राज्यों में भी जांच का दायरा बढ़ाएगी.

ये भी पढ़ें: Panipat Crime News: पानीपत में सूटकेस में मिला महिला का शव, पुलिस शिनाख्त में लगी

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में सूटकेस में मिला युवक का शव, टीशर्ट पर लिखा मिला- अबे भाभी है तेरी

पानीपत : 7 मार्च को पानीपत में एक सूटकेस में महिला की लाश मिली थी. इस मामले में पुलिस के हाथ करीब डेढ़ महीने बाद भी खाली हैं. अब तक मृतक महिला की शिनाख्त भी नहीं हो पाई है. इस मामले की जांच अब एसआईटी करेगी. पानीपत एसपी अजीत शेखावत की अगुवाई में एक एसआईटी का गठन किया गया है.

एसपी के मुताबिक ये एक हत्या का मामला है. इस मामले में महिला की हत्या के बाद उसके हाथ पैर बांधे गए और फिर शव को सूटकेस में बंद करके एक लावारिस स्थान पर छोड़ दिया गया. एसपी के मुताबिक पुलिस की टीमों ने आस-पास के राज्यों में भी मृतक महिला की शिनाख्त के लिए जांच की और सोशल मीडिया का भी सहारा लिया गया लेकिन अब तक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

एसपी अजीत शेखावत ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए अब एसआईटी गठित की गई है और पुलिस टीम फिर से जांच में जुटेगी. पुलिस के लिए महिला की शिनाख्त ही पहली चुनौती है इसलिये महिला के बारे में जानकारी देने वाले को एक लाख रुपये देने की घोषणा भी की गई है. पुलिस ने अपील की है कि महिला के बारे में या सूटकेस को रोहतक रोड पर छोड़ते हुए अगर किसी को देखा गया हो तो इसकी जानकारी पुलिस को दें. ताकि इस मामले की तह तक पहुंचा जा सके. सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी.

इस मामले की जांच एसआईटी करेगी जिसमें पानीपत पुलिस के अलावा, CIA-2 और साइबर एक्सपर्ट भी शामिल हैं. शव मिलने के बाद से पुलिस हरियाणा से लेकर यूपी और दिल्ली तक जांच का दायरा फैला चुकी है लेकिन पुलिस के हाथ खाली हैं. फिलहाल इन राज्यों में जांच और पूछताछ जारी है, अब टीम राजस्थान से लेकर बिहार समेत अन्य राज्यों में भी जांच का दायरा बढ़ाएगी.

ये भी पढ़ें: Panipat Crime News: पानीपत में सूटकेस में मिला महिला का शव, पुलिस शिनाख्त में लगी

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में सूटकेस में मिला युवक का शव, टीशर्ट पर लिखा मिला- अबे भाभी है तेरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.