पानीपत: शहर की मित्तल इंटरनेशनल कंपनी में काम करने वाले एक हेल्पर की मंगलवार शाम सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार कंपनी के किसी मर्चेंट ने उसे शाम के वक्त समोसे लेने के लिए भेजा था लेकिन वापस आते वक्त एक तेज रफ्तार कार ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी.
ये भी पढ़ें: रादौर के गांव जुब्बल में दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का बोनट टूट कर वहां गिर गया और इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक युवका का तरुण बताया जा रहा है. वहीं हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: भिवानी: तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने युवक को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत
वहीं मृतक के परिजनों को जब इस हादसे की सूचना मिली तो उनका रो-रोकर बुला हाल हो गया और पीड़ित परिजनों ने कार चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. मृतक के भाई का कहना है कि चालक कार को बहुत तेज रफ्तार से चला रहा था जिसकी वजह से ये हादसा हुआ है.