पानीपत: समालखा में सील गोदाम से 86 लाख की शराब चोरी के आरोप में तीन दिन पहले राजौंद से विधायक रह चुके सतविंद्र राणा को पानीपत क्राइम ब्रांच ने चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया था.
अब सतविंद्र राणा को पुलिस ने 2 दिन की रिमांड पर लेकर जेल भेज दिया है. माना जा रहा है पानीपत पुलिस के हाथ अहम जानकारी लगी है. पानीपत पुलिस ने सतविंद्र राणा के साथ ईश्वर शामड़ी को भी गिरफ्तार किया था.
जानकारी के अनुसार पानीपत पुलिस के हाथ कई अहम जानकारियां लगी हैं. सतविंद्र राणा ने पुलिस के सामने कई अहम राज उगले हैं. राणा ने आनाकानी के बाद ये भी माना कि गोदाम में हिस्सेदारी थी.
डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि पुलिस के पास सबूत थे तभी गिरफ्तारी हुई है तो राणा ने भी अपने ऊपर लगे कई आरोपों में हां भरी है. फिलहाल, मामला हाई प्रोफाइल है इसलिए पुलिस भी पूछताछ की पूरी जानकारी नहीं दे पा रही है. अब देखना होगा कि पूछताछ के बाद एसआईटी क्या रिपोर्ट आला अधिकारियों को सौंपती है.