पानीपत: जिले में सोमवार को बेहद दर्दनाक हादसा हो (accident in Panipat) गया. पानीपत में सड़क हादसा होने की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. यहां नेशनल हाई वे 8 पर नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड के सामने अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. मृतक युवक बी फार्मा के प्रथम वर्ष का छात्र था और मुरथल से पानीपत की और किसी कार्य से आ रहा था.
मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के मुरथल खंड निवासी 23 वर्षीय छात्र सागर किसी कार्य से सोमवार सुबह पानीपत आ रहा था. इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया और वह सड़क किनारे गिर गया. तभी वहां से गुजर रहे पानीपत जिले के खंड समालखा के एसडीएम अश्वनी मलिक (Samalkha SDM Ashwin Malik) वहां से गुजर रहे थे. जब SDM ने सागर को गंभीर रूप से घायल देखा, तो सागर को अपनी गाड़ी में रखकर सामान्य अस्पताल में लेकर पहुंचे.
ये भी पढ़ें- पानीपत में 14 साल के किशोर ने 6 साल की बच्ची के साथ की दरिंदगी
हालांकि अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने सागर को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि सागर की 11 माह पहले पानीपत के ही एक गांव लोहारी में शादी हुई थी और वह सोमवार सुबह पानीपत किसी काम से आ रहा था. तभी किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से यह हादसा हो गया. मृतक सागर का एक बड़ा भाई है, जो बोल और सुन भी नहीं सकता और पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. फिलहाल पुलिस ने सागर के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवा कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP