ETV Bharat / state

यूक्रेन में फंसे पानीपत के छात्रों से ईटीवी भारत की बातचीत, बोले- चारों तरफ भय का माहौल - रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध

रूस ने यूक्रेन पर हमला (russia ukraine war) कर दिया है. इस युद्ध की वजह से यूक्रेन के अलग-अलग शहरों की यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे हजारों भारतीय छात्र फंस (indian students in ukraine) गए हैं. इनमें हरियाणा के छात्र भी शामिल हैं.

panipat students in ukraine
panipat students in ukraine
author img

By

Published : Feb 24, 2022, 3:25 PM IST

Updated : Feb 24, 2022, 3:30 PM IST

पानीपत: रूस ने यूक्रेन पर हमला (russia ukraine war) कर दिया है. यूक्रेन ने दावा किया है कि रूस के हमले में उसके 7 नागरिक मारे गए हैं, जबकि 9 घायल हैं. वहीं रूस ने दावा किया है कि उसकी सेना यूक्रेन में घुस गई है. धीरे-धीरे स्थिति बिगड़ती जा रही है. इस युद्ध की वजह से यूक्रेन के अलग-अलग शहरों की यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे हजारों भारतीय छात्र फंस (indian students in ukraine) गए हैं. सभी छात्रों में डर का माहौल है.

ज्यादातर छात्र अपने हॉस्टल और घरों के अंदर हैं. हमले के डर से छात्र एकजुट हो रहे हैं. कई भारतीय छात्र भारत लौटने के लिए कीव एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं और कुछ का पहुंचना जारी है. यूक्रेन में फंसे छात्रों का कहना है कि इंडियन एम्बेसी में फोन रिसीव नहीं हो रहे हैं, जिससे उन्हें मदद नहीं मिल पा रही है. इन्हीं में से एक हैं पानीपत की श्रुति त्यागी. श्रुति त्यागी (panipat students in ukraine) यूक्रेन के शुमी शहर में एमबीबीएस की तैयारी कर रही हैं. उनका परिवार पानीपत के सनौली में रहता है.

panipat students in ukraine
यूक्रेन में फंसे पानीपत के छात्रों से ईटीवी भारत की बातचीत

ईटीवी भारत की फोन पर श्रुति से बातचीत: पानीपत से ईटीवी भारत के रिपोर्टर राजेश ने फोन के जरिए श्रुति से बातचीत की. जिसमें श्रुति (shruti tyagi of panipat in ukraine) ने बताया कि वीरवार की सुबह 7 बजे जब वो सो कर उठी तो शहर में अफरा-तफरी का माहौल था. लोग शहर छोड़ने के लिए जद्दोजहद कर रहे थे. कुछ लोग खाने पीने का सामान स्टोर कर रहे थे, ताकि आपातकाल स्थिति में कोई दिक्कत ना हो. भारी संख्या में सड़कों पर फौजियों का बल तैनात था. यहां पर माहौल असामान्य है. लोगों में भय की स्थिति बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- Ukraine Crisis: यूक्रेन के खिलाफ पुतिन ने छेड़ा युद्ध, सैन्य अभियान का किया एलान

उनकी सरकार से मांग है कि जब उनको यहां से निकाला जाए. श्रुति ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि वहां इंटरनेट की प्रॉबलम हो रही है. फोन पर भी ढंग से बातचीत नहीं हो पा रही थी. इतना कहकर श्रुति ने फोन रखने की बात कही, क्योंकि वहां फोन पर बात करने की स्थिति नहीं थी. इसके बाद ईटीवी भारत की टीम ने श्रुति के भाई लक्ष्य त्यागी से बात की. उन्होंने बताया कि वो इस वक्त बहुत डरे हुए हैं और बात करने की स्थिति में नहीं हैं. श्रुति और लक्ष्य ने बताया कि वो इस समय दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

पानीपत: रूस ने यूक्रेन पर हमला (russia ukraine war) कर दिया है. यूक्रेन ने दावा किया है कि रूस के हमले में उसके 7 नागरिक मारे गए हैं, जबकि 9 घायल हैं. वहीं रूस ने दावा किया है कि उसकी सेना यूक्रेन में घुस गई है. धीरे-धीरे स्थिति बिगड़ती जा रही है. इस युद्ध की वजह से यूक्रेन के अलग-अलग शहरों की यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे हजारों भारतीय छात्र फंस (indian students in ukraine) गए हैं. सभी छात्रों में डर का माहौल है.

ज्यादातर छात्र अपने हॉस्टल और घरों के अंदर हैं. हमले के डर से छात्र एकजुट हो रहे हैं. कई भारतीय छात्र भारत लौटने के लिए कीव एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं और कुछ का पहुंचना जारी है. यूक्रेन में फंसे छात्रों का कहना है कि इंडियन एम्बेसी में फोन रिसीव नहीं हो रहे हैं, जिससे उन्हें मदद नहीं मिल पा रही है. इन्हीं में से एक हैं पानीपत की श्रुति त्यागी. श्रुति त्यागी (panipat students in ukraine) यूक्रेन के शुमी शहर में एमबीबीएस की तैयारी कर रही हैं. उनका परिवार पानीपत के सनौली में रहता है.

panipat students in ukraine
यूक्रेन में फंसे पानीपत के छात्रों से ईटीवी भारत की बातचीत

ईटीवी भारत की फोन पर श्रुति से बातचीत: पानीपत से ईटीवी भारत के रिपोर्टर राजेश ने फोन के जरिए श्रुति से बातचीत की. जिसमें श्रुति (shruti tyagi of panipat in ukraine) ने बताया कि वीरवार की सुबह 7 बजे जब वो सो कर उठी तो शहर में अफरा-तफरी का माहौल था. लोग शहर छोड़ने के लिए जद्दोजहद कर रहे थे. कुछ लोग खाने पीने का सामान स्टोर कर रहे थे, ताकि आपातकाल स्थिति में कोई दिक्कत ना हो. भारी संख्या में सड़कों पर फौजियों का बल तैनात था. यहां पर माहौल असामान्य है. लोगों में भय की स्थिति बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- Ukraine Crisis: यूक्रेन के खिलाफ पुतिन ने छेड़ा युद्ध, सैन्य अभियान का किया एलान

उनकी सरकार से मांग है कि जब उनको यहां से निकाला जाए. श्रुति ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि वहां इंटरनेट की प्रॉबलम हो रही है. फोन पर भी ढंग से बातचीत नहीं हो पा रही थी. इतना कहकर श्रुति ने फोन रखने की बात कही, क्योंकि वहां फोन पर बात करने की स्थिति नहीं थी. इसके बाद ईटीवी भारत की टीम ने श्रुति के भाई लक्ष्य त्यागी से बात की. उन्होंने बताया कि वो इस वक्त बहुत डरे हुए हैं और बात करने की स्थिति में नहीं हैं. श्रुति और लक्ष्य ने बताया कि वो इस समय दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Feb 24, 2022, 3:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.