ETV Bharat / state

आरटीआई रिपोर्ट: एक्टिविस्ट पीपी कपूर का सरकार पर आरोप, कहा- आवारा पशुओं पर नहीं कन्ट्रोल - पी पी कपूर ने आरटीआई की मदद से

आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने आरटीआई की मदद से सरकार की पोल खोल कर रख दी है. कपूर ने कहा कि सरकार के गौ रक्षा के दावे सिर्फ दिखावा हैं.

एक्टिविस्ट पी पी कपूर ने सरकार पर लगाया सवालिया निशान
author img

By

Published : Aug 30, 2019, 10:25 AM IST

पानीपत: आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने आरटीआई की मदद से खुलासा किया है कि गौ रक्षा के मुद्दे पर सरकार के दावे महज दिखावा हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार का प्रदेश को आवारा पशुओं से मुक्त करने का अभियान विफल रहा है.

गौ सेवा आयोग का बजट बढ़ाया गया

उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में 2 डीएसपी 18 इंस्पेक्टरों सहित कुल 332 पुलिस कर्मी गौ रक्षा दस्ते में कार्यरत हैं. लेकिन फिर भी सरकार के गौ रक्षा के दावे खोखले नजर आ रहे हैं.
कपूर ने बताया कि बाजेपी सरकार के राज में गौ सेवा आयोग का बजट 5 वर्षों में 45 लाख से बढ़ाकर 30 करोड़ कर दिया गया है. लेकिन तब भी इसका कोई फायदा जमीन पर नहीं दिखाई देता.

एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने सरकार पर लगाया सवालिया निशान, कहा अवारा पशुओं पर नहीं है कन्ट्रोल

नूंह जिला ही आवारा पशु मुक्त

हरियाणा सरकार ने पहले गत वर्ष 15 अगस्त 2018 तक फिर 1 जनवरी 2019 तक प्रदेश को अवारा पशुओं से मुक्त कराने का लक्ष्य बनाया था. जो दोनो बार विफल रहा. अभी तक सिर्फ नूंह जिला ही आवारा पशु मुक्त हो पाया है.

प्रदेश में कुल 513 गौशालाएं

प्रदेश की कुल 513 गौशालाओं में कुल 3,61,068 गाय, बैल हैं. हिसार में सर्वाधिक 15,496 आवार पशु पकड़े जा चुके हैं. आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने बताया कि हरियाणा सरकार का अगर यही उदासीन रवैया रहा तो प्रदेश कभी भी आवारा पशुओं के प्रकोप से मुक्त नहीं हो पाएगा.

ये भी पढ़ें: क्या हरियाणा कांग्रेस में होने जा रहा है बड़ा बदलाव ? सोनिया गांधी से मिले भूपेंद्र सिंह हुड्डा

वंही दूसरी ओर पंचकूला नगर निगम के राज्य जन सूचना अधिकारी ने आरटीआई में बताया कि पंचकूला आवारा पशुओं से मुक्त नहीं हो सका है. क्योंकि कोई भी गौशाला इन पकड़े गए आवारा पशुओं को लेती नहीं है. पशुपालन एवं डेयरी विभाग पानीपत ने सूचित किया कि पानीपत जिले में 5611 बेसहारा पशुओं को पकड़ा जा चुका है.

पानीपत: आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने आरटीआई की मदद से खुलासा किया है कि गौ रक्षा के मुद्दे पर सरकार के दावे महज दिखावा हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार का प्रदेश को आवारा पशुओं से मुक्त करने का अभियान विफल रहा है.

गौ सेवा आयोग का बजट बढ़ाया गया

उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में 2 डीएसपी 18 इंस्पेक्टरों सहित कुल 332 पुलिस कर्मी गौ रक्षा दस्ते में कार्यरत हैं. लेकिन फिर भी सरकार के गौ रक्षा के दावे खोखले नजर आ रहे हैं.
कपूर ने बताया कि बाजेपी सरकार के राज में गौ सेवा आयोग का बजट 5 वर्षों में 45 लाख से बढ़ाकर 30 करोड़ कर दिया गया है. लेकिन तब भी इसका कोई फायदा जमीन पर नहीं दिखाई देता.

एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने सरकार पर लगाया सवालिया निशान, कहा अवारा पशुओं पर नहीं है कन्ट्रोल

नूंह जिला ही आवारा पशु मुक्त

हरियाणा सरकार ने पहले गत वर्ष 15 अगस्त 2018 तक फिर 1 जनवरी 2019 तक प्रदेश को अवारा पशुओं से मुक्त कराने का लक्ष्य बनाया था. जो दोनो बार विफल रहा. अभी तक सिर्फ नूंह जिला ही आवारा पशु मुक्त हो पाया है.

प्रदेश में कुल 513 गौशालाएं

प्रदेश की कुल 513 गौशालाओं में कुल 3,61,068 गाय, बैल हैं. हिसार में सर्वाधिक 15,496 आवार पशु पकड़े जा चुके हैं. आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने बताया कि हरियाणा सरकार का अगर यही उदासीन रवैया रहा तो प्रदेश कभी भी आवारा पशुओं के प्रकोप से मुक्त नहीं हो पाएगा.

ये भी पढ़ें: क्या हरियाणा कांग्रेस में होने जा रहा है बड़ा बदलाव ? सोनिया गांधी से मिले भूपेंद्र सिंह हुड्डा

वंही दूसरी ओर पंचकूला नगर निगम के राज्य जन सूचना अधिकारी ने आरटीआई में बताया कि पंचकूला आवारा पशुओं से मुक्त नहीं हो सका है. क्योंकि कोई भी गौशाला इन पकड़े गए आवारा पशुओं को लेती नहीं है. पशुपालन एवं डेयरी विभाग पानीपत ने सूचित किया कि पानीपत जिले में 5611 बेसहारा पशुओं को पकड़ा जा चुका है.

Intro:

दो डीएसपी, अठारह इंस्पेक्टरों सहित कुल 332 पुलिस कर्मी गौ सुरक्षा दस्ते में कार्यरत्त ,फिर भी गौमाता रोड पर ,



एंकर -- देश व् प्रदेश में आर टी आई के दमपर बड़े -बड़े भ्र्ष्टाचार के खुलासे करने वाले पी पी कपूर ने एक बार फिर किया बड़ा खुलासा , आर टी आई से किया खुलासा सरकार की प्रदेश को आवारा पशुओं से मुक्त कराने का अभियान विफल बताया ,कहा सरकार ने दो डीएसपी, अठारह इंस्पेक्टरों सहित कुल 332 पुलिस कर्मी गौ सुरक्षा दस्ते में कार्यरत्त ,फिर भी गौमाता रोड पर ,कहा बीजेपी सरकार के राज में गौ सेवा आयोग का बजट पांच वर्षों में 45 लाख से बढक़र हुआ 30 करोड़ होने के बाद भी गौमाता भटकने को मजबूर ,

Body:वीओ -- आरटीआई से खुलासा हुआ है कि पिछले पांच वर्षों में हरियाणा गौ सेवा आयोग का बजट 45 लाख से बढक़र 30 करोड़ हुआ फिर भी सरकार प्रदेश को आवारा पशुओं के खतरे से मुक्त नहीं करा सकी। जबकि हरियाणा सरकार ने पहले गत वर्ष 15 अगस्त 2018 तक व फिर 1 जनवरी 2019 तक पूरे प्रदेश को आवारा पशुओं से मुक्त करने का लक्ष्य बनाया था। जो दोनों बार विफल रहा। अभी तक सिर्फ नूंह जिला ही आवारा पशु मुक्त हो पाया है। हरियाणा पुलिस के दो डीएसपी 18 पुलिस निरीक्षकों सहित कुल 332 पुलिसकर्मी गौ सुरक्षा दस्ते में कार्यरत्त हैं। प्रदेश की कुल 513 गौशालाओं में कुल 3,61,068 गाय, बैल है। हिसार में सर्वाधिक 15,496 आवार पशु पकड़े जा चुके हैं।

वीओ --आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने बताया कि हरियाणा सरकार का अगर यही उदासीन रवैया रहा तो प्रदेश कभी भी आवारा पशुओं के प्रकोप से मुक्त नहीं हो पाएगा। प्रदेशवासी अवारा पशुओं का प्रकोप झेलने को अभिशप्त रहेंगे। हरियाणा सरकार द्वारा 30 जून 2018 को हर जिले में स्ट्रे केटल फ्री हरियाणा के लिए अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में कमेटियां गठित की गई थी। लेकिन परिणाम जीरो निकले ,


वीओ -- वंही दूसरी ओर पंचकूला नगर निगम के राज्य जन सूचना अधिकारी ने आर टी आई में बताया कि पंचकूला आवारा पशुओं से मुक्त नहीं हो सका। क्योंकि कोई भी गौशाला इन पकड़े गए आवारा पशुओं को लेती नहीं है। नगरपालिका समालखा के सचिव व नगरनिगम पानीपत के सहायक जन सूचना अधिकारी एवं दमकल केन्द्र अधिकारी ने बताया कि उनके पास आवार पशुओं की संख्या व पकडृने बारे कोई सूचना उपलब्ध नहीं है। जबकि पशुपालन एवं डेयरी विभाग पानीपत ने सूचित किया कि पानीपत जिले में 5611 बेसहारा पशुओं को पकड़ा जा चुका है। पानीपत में शहर की हर गली ,गांव के हर चौंक चौराहों पर गोवंश घूमते नजर आते हे , ऐसे में आखिर कब होगा प्रदेश आवारा पशुओ से मुक्त।

Conclusion:बाईट -- पीपी कपूर ,आर टी आई कार्यकर्त्ता ,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.