पानीपत: पानीपत के एक होटल से शनिवार को व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. शव करीब तीन दिन पुराना बताया जा रहा है. जब से व्यक्ति इस होटल में आया था, तभी से वो कमरे से बहुत कम बाहर निकलता था. जब होटल में लोगों को कमरे से बदबू आने लगी, तो कमरे के अंदर खिड़की से देखा गया तो शव पड़ा हुआ दिखाई दिया, जिसके बाद इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है.
ये भी पढ़ें: Murder In Panipat: पानीपत में 'अतीक अहमद' के हत्यारे गिरफ्तार, जानिए कैसे दिया था वारदात को अंजाम
मिली जानकारी के मुताबिक, पानीपत में बिशन स्वरूप कॉलोनी में अंबिका होटल में एक व्यक्ति 21 मई से किराये पर रह रहा था. कमरा बुक करवाने के लिए उसने अपनी आईडी भी होटल में जमा करवाई थी. जिसके अनुसार उसकी पहचान हेमकरण निवासी बहाली रोहतक के रूप में हुई है. अंबिका होटल के मैनेजर ने बताया कि जब से ये व्यक्ति होटल में आया था. तभी से ये अंदर ही रहता था. कमरे से बहुत कम बाहर निकलता था.
होटल मैनेजर ने बताया कि मृतक हेमकरण से मिलने यहां पर दो व्यक्ति आते रहते थे. वो इसे खाना और पैसे तथा शराब देकर जाते थे. पिछले तीन दिनों से वो दोनों भी यहां नहीं आ रहे थे. मैनेजर के मुताबिक आज सुबह जब कमरे से बदबू आने लगी तो, उन्होंने खिड़की से झांक कर देखा. जिससे पता लगा कि अंदर व्यक्ति का शव पड़ा है. जिसके बाद दरवाजा तोड़ा गया और अंदर आकर देखा तो व्यक्ति का शव खून से लथपथ हालत में था. सारे रूम में भी खून बिखरा पड़ा था.
होटल मैनेजर ने मामले की सूचना डायल 112 पर दी. खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. इसके बाद एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची. इस दौरान पूरे कमरे की तलाशी लेकर जरूरी साक्ष्य जुटाए गए हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखा गया है. पुलिस ने इस मामले में तेजी से जांच करनी शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: मां के डांट लगाने पर नाबालिग ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम, घर में मच गया कोहराम