पानीपत: जिले में लूट के वारदातें लगातार बेलगाम होती जा रही हैं. आये दिन कोई न कोई लूट की वारदात सामने आ ही जाती है. जिसके चलते आमजन में दहशत का माहौल है. ताजा मामला पानीपत के गांव अहर अड्डे का है. जहां सोमवार को दो बदमाशों ने हरियाणा रोडवेज के कंडक्टर से लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है. दरअसल अहर अड्डे पर आरोपियों ने कंडक्टर के साथ मारपीट कर लूट की वारदात को (Robbery from Haryana Roadways conductor in Panipat) अंजाम दिया है.
इसराना थाना पुलिस को दी शिकायत में जोगिंद्र सिंह ने बताया कि वह हरियाणा रोडवेज की पानीपत बस डिपो में बतौर परिचालक कार्यरत है. उसकी ड्यूटी पाथरी से पानीपत बस स्टैंड तक की लगी हुई है. सोमवार को वो गाड़ी नम्बर HR67 8424 पर तैनात था. जब बस गांव अहर के अड्डे पर पहुंची तो वहां उसने एक लड़के को टिकट लेने के बारे में कहा. टिकट लेने की बात पर वह लड़का तैश में आ गया और उसने कंडक्टर के साथ गाली-गलौज करनी शुरु कर दी.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी: शरारती तत्वों ने बदल दिया बस स्टैंड और पार्क का नाम, गांव में तनाव का माहौल
इसके बाद भी कंडक्टर ने उसे टिकट लेने के बारे में कहा, लेकिन उस युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट करनी शुरू कर दी. इसी दौरान आरोपियों ने टिकट और कैश वाला बैग लूट (Robbery in Panipat) लिया. बैग में टिकटों के करीब 7 हजार रुपए की नकदी थी. इसके अलावा उसकी जेब से उसकी निजी राशि करीब 9 हजार रुपए भी लूट लिए. वारदात को अंजाम देने बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए.
वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर लूटपाट, मारपीट, सरकारी काम में बाधा समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने दो नामजद आरोपी आशीष व अंकित के खिलाफ धारा 186,379B,506,332,353,34 के तहत केस दर्ज कर लिया है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP