ETV Bharat / state

भतीजी की डोली विदा कर लौट रहे परिवार की कार ट्रक से टकराई, एक की मौत, 4 घायल - पानीपत में ट्रक और कार में टक्कर

पानीपत नेशनल हाइवे पर गांव बाबर पुर-बडौली के पास एक बड़ा हादसा (Road accident near Babarpur village Panipat) हो गया. भतीजी की शादी से लौट रहे एक परिवार की गाड़ी जीटी रोड पर लापरवाही से खड़े किए गए ट्रक में जा घुसी. हादसे में गाड़ी चला रहे व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि कार में सवार दो महिलाओं समेत दो बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है.

Road accident near Babarpur village Panipat
Road accident near Babarpur village Panipat
author img

By

Published : Nov 5, 2022, 3:54 PM IST

पानीपत: महज कुछ घंटे पहले शादी के जश्न में शामिल एक परिवार की खुशियां पलभर में मातम में बदल गईं. रास्ते में पानीपत में उनकी कार ट्रक से टकरा (Truck and car collide in Panipat) गई जिमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि बाकी लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि वह पानीपत के रहने वाले हैं. बीती रात उनकी भतीजी नेहा की शादी करनाल में थी. शादी में पूरा परिवार शामिल होने गया था. सुबह भतीजी की विदाई होने के बाद सभी अपनी गाड़ियों से वापस पानीपत अपने घर लौट रहे थे.

परिजनों ने बताया कि एक गाड़ी में भाई सतीश मित्तल, भाभी रेखा, भतीजी मुस्कान, भतीजा साहिल और दूसरी भाभी कमलेश पत्नी विनोद सवार थे. उसके भाई सतीश की गाड़ी उससे आगे की ओर चल रही थी जब गाड़ी GT रोड पर बडोली गांव के पास सिंग एंड स्विंग होटल के सामने पहुंची तो वहां नेशनल हाईवे पर एक ट्रक बगैर किसी इंडिकेटर दिए एवं बिना किसी और अवरोधक रखे खड़ा हुआ था. अचानक भाई सतीश की गाड़ी पीछे से खड़े ट्रक में जा घुसी (Truck and car collide in Panipat), जिससे गाड़ी में बैठे भाई सतीश, दोनों भाभियों समेत भतीजा और भतीजी घायल हो गये.

Road accident near Babarpur village Panipat
पोस्टमार्टम की कार्रवाई करती पुलिस.

राहगीरों की मदद से गाड़ी में से सभी को बाहर निकाला गया. घायलों को अस्पताल के लिए लेकर जाते समय रास्ते में सतीश की मौत हो गई. फिलहाल बाकी घायलों को पानीपत के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. पुलिस ने खड़े ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है. ट्रक चालक की भी तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Hit and Run Case in Yamunanagar: तेज रफ्तार रेंज रोवर कार ने मारी टक्कर, 2 की बाइक सवार की मौके पर मौत

पानीपत: महज कुछ घंटे पहले शादी के जश्न में शामिल एक परिवार की खुशियां पलभर में मातम में बदल गईं. रास्ते में पानीपत में उनकी कार ट्रक से टकरा (Truck and car collide in Panipat) गई जिमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि बाकी लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि वह पानीपत के रहने वाले हैं. बीती रात उनकी भतीजी नेहा की शादी करनाल में थी. शादी में पूरा परिवार शामिल होने गया था. सुबह भतीजी की विदाई होने के बाद सभी अपनी गाड़ियों से वापस पानीपत अपने घर लौट रहे थे.

परिजनों ने बताया कि एक गाड़ी में भाई सतीश मित्तल, भाभी रेखा, भतीजी मुस्कान, भतीजा साहिल और दूसरी भाभी कमलेश पत्नी विनोद सवार थे. उसके भाई सतीश की गाड़ी उससे आगे की ओर चल रही थी जब गाड़ी GT रोड पर बडोली गांव के पास सिंग एंड स्विंग होटल के सामने पहुंची तो वहां नेशनल हाईवे पर एक ट्रक बगैर किसी इंडिकेटर दिए एवं बिना किसी और अवरोधक रखे खड़ा हुआ था. अचानक भाई सतीश की गाड़ी पीछे से खड़े ट्रक में जा घुसी (Truck and car collide in Panipat), जिससे गाड़ी में बैठे भाई सतीश, दोनों भाभियों समेत भतीजा और भतीजी घायल हो गये.

Road accident near Babarpur village Panipat
पोस्टमार्टम की कार्रवाई करती पुलिस.

राहगीरों की मदद से गाड़ी में से सभी को बाहर निकाला गया. घायलों को अस्पताल के लिए लेकर जाते समय रास्ते में सतीश की मौत हो गई. फिलहाल बाकी घायलों को पानीपत के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. पुलिस ने खड़े ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है. ट्रक चालक की भी तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Hit and Run Case in Yamunanagar: तेज रफ्तार रेंज रोवर कार ने मारी टक्कर, 2 की बाइक सवार की मौके पर मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.