चंडीगढ़: पानीपत के खंड समालखा (Road accident in Samalkha) में हाइवे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली को कार ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर लगने से कार में सवार दो दोस्त गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलों को पहले इलाज के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया. गंभीर हालत के चलते दोनों को डॉक्टरों ने रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया. जहां दोनों दोस्तों की इलाज के दौरान मौत हो गई.
हादसे की शिकायत मृतकों के परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए गये. मृतक के भाई रहीसू ने जानकारी देते हुए बताया कि वो उतर प्रदेश के जिला गाजियाबाद का रहने वाला है. उसका 24 वर्षीय छोटा भाई शोएब 10 नवंबर को अपनी इको गाड़ी UP-14-DD-8441 में अपने 17 वर्षीय दोस्त आरजू के साथ अंबाला गया था. दोनों दोस्त फूल सप्लाई का काम करते थे.
दोनों दिल्ली की आजाद नगर मंडी से फूल लेकर अंबाला व अन्य जगहों पर सप्लाई करते थे. इसी सिलसिले में दोनों 10 नवंबर को भी दिल्ली से फूल लेकर अंबाला गए थे. वहां फूल सप्लाई करने के बाद वो वापस घर गाजियाबाद लौट रहे थे. रास्ते में समालखा में नेशनल हाइवे पर फ्लाईओवर के पास पहुंचे तो वहां पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक लापरवाही से चलाता हुआ उनके आगे आ गया. ट्रैक्टर के पीछे ट्रॉली भी जुड़ी हुई थी.
अचानक ब्रेक लगाए जाने से इको चालक शोएब संतुलन खो बैठा और उनकी कार पीछे से ट्रॉली में जा घुसी. जिससे दोनों दोस्तों को गंभीर चोट लगी. दोनों को वहां से पानीपत सिविल अस्पताल ले जाया गया. वहां से दोनों को रोहतक PGI रेफर कर दिया. रोहतक में इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में तेज रफ्तार का कहर, हादसे में मां और उसके डेढ़ साल के बेटे की मौत