भिवानी: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 नजदीक है और ऐसे में राजनीतिक घमासान जारी है. नेताओं की जुबानी जंग तेज है. बयानबाजियों का दौर चरम पर है. इस बीच हरियाणा बीजेपी राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर जमकर निशाना साधा है. किरण चौधरी ने कहा कि हुड्डा की हकीकत सभी को पता लग चुकी है. उन्होंने कहा कि हुड्डा ने बहुत कमाया, सरकारी कोठी खाली कर देते तो बदनामी न होती. किरण चौधरी ने हुड्डा पर चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस आलाकमान समझ चुके हैं, कि हुड्डा स्टार प्रचारक तो रहे नहीं तो अब क्या प्रचार करेंगे. जहां भी जाएंगे इनकी शक्ल देखकर लोग उल्टा ही करेंगे.
किरण चौधरी की हुड्डा को नसीहत: जैसे-जैसे दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे अब सियासी जंग भी तेज होने लगी है. राजनीतिक दल एक दूसरे को घेरने की कोशिशों में जुटे हैं. अपनी-अपनी जीत के दावे करती तमाम राजनीतिक पार्टियों के नेता बयानबाजियों में एक दूसरे पर कटाक्ष करने में लगे हैं. वहीं, किरण चौधरी ने हुड्डा को नसीहत भी दे डाली. किरण चौधरी ने कहा कि भगवान का दिया हुड्डा के पास बहुत है और सरकार में रहते हुए बहुत कमाया भी है. ऐसे में अच्छा होता वे सरकार की कोठी खाली कर देते तो इतनी बदनामी न होती.
किरण चौधरी की एसडीम को फटकार: बताते चलें कि किरण चौधरी चरखी दादरी में दौरे के दौरान एसडीएम द्वारा फोन न उठाने पर किरण चौधरी सीधे एसडीएम ऑफिस पहुंच गई. एसडीएम को फोन न उठाने पर खूब हड़काया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पर किरण चौधरी ने कहा कि अधिकारी जनता की सुनवाई करने व काम करने के लिए होते हैं. हम लोगों के काम के लिए इन्हें फोन करते हैं. पर जो बड़े पदों पर बड़ी जिम्मेदारी के साथ बैठे हैं, वो काम न करें तो ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: मनोहर लाल का दिल्ली सरकार पर निशाना, बोले- '10 साल पुराना ग्रहण हटने वाला'
ये भी पढ़ें: खट्टर का हुड्डा पर प्रहार, कहा- वोट की चोट से जनता ने दिया जवाब, कांग्रेस के 60 साल से बेहतर हमारे 10 साल 100 दिन