पानीपत: जिले के गांव कुराड़ के पास देर रात भयानक हादसा हो गया. तेज रफ्तार कार सड़क पर खड़े टैंकर से टकरा गई. हादसे में कार में सवार एक लड़की की मौत हो गई जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल है. टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद मौके पर पहुंचकर राहगीरों की मदद से दोनों को बाहर निकाला गया. आनन-फानन में दोनों को पानीपत सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां डॉक्टरों ने लड़की को मृत घोषित कर दिया. वही गंभीर रूप से घायल युवक को निजी अस्पताल में रेफर कर दिया.
हादसे के समय कार में लड़की और दोस्त राहुल सवार थे. कार राहुल चला रहा था. दोनों यूपी के शामली जिले के रहने वाले हैं. राहुल गंभीर रूप से घायल है. बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम को वो दोनों कार से हरियाणा के पानीपत के लिए निकले थे. जानकारी के मुताबिक रात में दोनों ने पानीपत के एक होटल में पार्टी की थी और उसके बाद वो शामली अपने घर लौट रहे थे. सनौली में कुराड़ गांव के पास उनकी कार पीछे से एक टैंकर में घुस गई. भयानक हादसे में लड़की की मौत हो गई. हादसे के बाद उनके परिजनों को सूचित किया गया.
ये भी पढ़ें- Panipat Road Accident: लेबर से भरा पिकअप पहिया निकलने से बीच सड़क पलटा, 18 मजदूर हुए घायल, 3 की हालत गंभीर
मृतक लड़की के चचेरे भाई दीपक मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें देर रात 2 बजे जानकारी मिली कि उसकी बहन घर से लापता है. सुबह वो गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में करवाने गये. सुबह करीब 10 बजे उन्हें हरियाणा पुलिस ने सड़क हादसे की जानकारी दी. चचेरे भाई के मुताबिक उनकी बहन का अपहरण किया गया था. उनकी बहन अच्छी लड़की थी और नौकरी के लिए कोचिंग कर रही थी.
ये भी पढ़ें- पानीपत में दो दोस्तों की अज्ञात वाहन से कुचलने से मौत, पुलिस भर्ती के लिए सड़क किनारे कर रहे थे एक्सरसाइज
हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव पानीपत के मोर्चरी हाउस में पोस्टमार्टम के लिए भेजा. परिजनों के बयान लेकर 174 की कार्रवाई की जा रही है. जांच अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी की लड़की घर से बिन बताए आई है, जिसकी हम गहनता से जांच कर रहे हैं. पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है जो भी होगा सब सामने लाया जाएगा.
वही मृतका की बहन अंजलि ने कार में सवार बहन के दोस्त राहुल पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि उनकी बहन को राहुल फोन करके बहला फुसलाकर लाया था और जिस प्रकार से यह हादसा हुआ है यह कोई हादसा नहीं है बल्कि साजिशन उनकी हत्या की गई है क्योंकि राहुल को इस हादसे में मामूली चोटे आई हैं जबकि उनकी बहन की मौत हो गई है अंजलि ने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें- पानीपत में सड़क हादसा: दो बाइकों की टक्कर में एक की मौत, महिला समेत चार घायल