पानीपत: दिल्ली से चंडीगढ़ जाने वाले नेशनल हाईवे पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर (road accident in panipat) देखने को मिला. आपको बता दें कि गांव बलाना निवासी दंपत्ति अपने तीन बच्चों के साथ बाइक पर सवार होकर पानीपत सिटी की ओर आ रहे थे. तभी ईटों से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली चालक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार तीनों बच्चों सहित दंपत्ति बुरी तरह घायल हो गए.
इस हादसे में 4 साल की मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा उनकी दूसरी बेटी का हाथ पूरी तरह से अलग हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को इलाज के लिए पानीपत के निजी अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली समेत चालक को हिसारत में ले लिया है. पुलिस के मुताबिक मामला दर्ज कर लिया गया है. आगामी कार्रवाई जारी है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP