ETV Bharat / state

पानीपत में सड़क हादसा, निरंकारी समागम में आए श्रद्धालु की सड़क हादसे में मौत - पानीपत में सड़क हादसा

शुक्रवार को समालखा खंड में NH-44 पर हाइवे के पास ऑटो पलट (road accident in panipat) गया. इस हादसे में ऑटो सवार बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई. बुजुर्ग हल्दाना बॉर्डर पर चल रहे संत निरंकारी समागम में UP से आया था.

road accident in panipat
road accident in panipat
author img

By

Published : Nov 18, 2022, 10:40 PM IST

पानीपत: शुक्रवार को पानीपत में सड़क हादसा (road accident in panipat) हो गया. समालखा खंड में NH-44 पर हाइवे के पास ऑटो पलट गया. इस हादसे में ऑटो सवार बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई. बुजुर्ग हल्दाना बॉर्डर पर चल रहे संत निरंकारी समागम में UP से आया था. शाम को समागम के बाद वो खरीददारी करने समालखा के बाजार में जा रहा था. रास्ते में एक गड्‌ढे में ऑटो का पहिया आने ऑटो असंतुलित होकर पलट गया.

उसके नीचे दबने से उसकी मौत हो गई. हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल पहुंचाया. जहां परिजनों के बयानों के आधार पर आगामी कार्रवाई की गई. जानकारी देते हुए राजेश ने बताया कि वो UP के गोरखपुर का रहने वाला है. वो अपने परिवार, सगे संबंधियों के साथ समालखा में चल रहे संत निरंकारी समागम में आया हुआ है. उसका परिचित राधेश्याम (65) भी यहां आया हुआ था.

ये भी पढ़ें- पश्चिमी यमुना लिंक नहर सोनीपत में मिला युवक का शव, सिर में लगी है गोली

जो गुरुवार को समागम के बाद ग्राउंड से निकलकर समालखा के बाजार कंबल इत्यादि खरीदने जा रहा था. वो ऑटो में सवार था, उसके साथ ऑटो में उसके परिवारजन व अन्य लोग भी सवार थे. जब वो ग्राउंड से निकल कर कुछ आगे पहुंचे तो वहां निर्माणकार्य चल रहा है. जहां गड्ढे में अचानक ऑटो का पहिया आ गया और पलट (auto overturned in samalkha) गया. साइड में बैठा राधेश्याम ऑटो के नीचे दब गया. लोगों की सहायता से ऑटो को उठाया गया. जिस दौरान देखा कि राधेश्याम की मौके पर ही मौत हो चुकी थी.

पानीपत: शुक्रवार को पानीपत में सड़क हादसा (road accident in panipat) हो गया. समालखा खंड में NH-44 पर हाइवे के पास ऑटो पलट गया. इस हादसे में ऑटो सवार बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई. बुजुर्ग हल्दाना बॉर्डर पर चल रहे संत निरंकारी समागम में UP से आया था. शाम को समागम के बाद वो खरीददारी करने समालखा के बाजार में जा रहा था. रास्ते में एक गड्‌ढे में ऑटो का पहिया आने ऑटो असंतुलित होकर पलट गया.

उसके नीचे दबने से उसकी मौत हो गई. हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल पहुंचाया. जहां परिजनों के बयानों के आधार पर आगामी कार्रवाई की गई. जानकारी देते हुए राजेश ने बताया कि वो UP के गोरखपुर का रहने वाला है. वो अपने परिवार, सगे संबंधियों के साथ समालखा में चल रहे संत निरंकारी समागम में आया हुआ है. उसका परिचित राधेश्याम (65) भी यहां आया हुआ था.

ये भी पढ़ें- पश्चिमी यमुना लिंक नहर सोनीपत में मिला युवक का शव, सिर में लगी है गोली

जो गुरुवार को समागम के बाद ग्राउंड से निकलकर समालखा के बाजार कंबल इत्यादि खरीदने जा रहा था. वो ऑटो में सवार था, उसके साथ ऑटो में उसके परिवारजन व अन्य लोग भी सवार थे. जब वो ग्राउंड से निकल कर कुछ आगे पहुंचे तो वहां निर्माणकार्य चल रहा है. जहां गड्ढे में अचानक ऑटो का पहिया आ गया और पलट (auto overturned in samalkha) गया. साइड में बैठा राधेश्याम ऑटो के नीचे दब गया. लोगों की सहायता से ऑटो को उठाया गया. जिस दौरान देखा कि राधेश्याम की मौके पर ही मौत हो चुकी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.