ETV Bharat / state

धर्म परिवर्तन: पानीपत में 5 परिवारों के 35 लोगों ने अपनाया हिंदू धर्म - मुस्लिम लोग हिंदू धर्म परिवर्तन

पानीपत में 5 परिवारों ने हिंदू धर्म को अपनाया है. परिवारों के सभी 35 सदस्यों ने मंदिर में गंगाजल के साथ स्नान कर नाम परिवर्तन कर लिया.

religion conversion of five families adopted Hinduism in panipat
पानीपत में 5 परिवारों के 35 लोगों ने अपनाया हिंदू धर्म
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 9:18 PM IST

पानीपत: प्रदेश में एक बार फिर धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. पानीपत जिले गांव आसन में पांच परिवारों के 24 सदस्यों ने धर्म परिवर्तन किया. परिवार के सभी सदस्‍यों ने हिंदू रीति रिवाज को अपनाते हुए हवन यज्ञ किया. धर्मपरिवर्तन करने वालों का कहना है कि उन्होंने स्वेच्छा से सनातन धर्म में वापसी की है.

परिवार के मुखिया का कहना है कि उसने हरिद्वार, गुगा मेडी में 9 साल तपस्या की है और आज विधिवत की सनातन धर्म में घर वापसी की है. इस दौरान इन 5 परिवारों के 35 सदस्यों ने मंदिर में गंगाजल के साथ स्नान कर, मंदिर में पूजा की व हवन यज्ञ किया. हवन की पूर्णाहुति के बाद इन्होंने अग्नि प्रतिज्ञा लेते हुए तिलक लगाया और जनेऊ धारण किया.

पानीपत में 5 परिवारों के 35 लोगों ने अपनाया हिंदू धर्म, देखिए वीडियो

धर्म परिवर्तन स्वेच्छा से किया- नसीब सिंह

नसीब का कहना है कि उसने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन किया है. इसके लिए उन पर किसी भी तरह का दबाब नहीं डाला गया. नसीब खान ने पूजा पाठ के बाद अपना नाम नसीब कुमार बदल लिया है. नसीब कुमार ने बताया कि वर्षों पहले मुगल शासन काल में उनके पूर्वजों को औरंगजेब ने जबरदस्ती हिंदू डूम से मुसलमान डूम बना दिया था. तब से उनका परिवार मस्जिद जाता था और मुस्लिम धर्म को ही मानता था. घर में शादी-विवाह, सुख दुख और बाकी सभी कार्यक्रम मुस्लिम रीति रिवाज से ही किए जाते थे.

ये भी पढ़ें- नूंह में पानी के लिए हाहाकर, महिलाएं पूछ रहीं- कहां हो सरकार

पानीपत: प्रदेश में एक बार फिर धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. पानीपत जिले गांव आसन में पांच परिवारों के 24 सदस्यों ने धर्म परिवर्तन किया. परिवार के सभी सदस्‍यों ने हिंदू रीति रिवाज को अपनाते हुए हवन यज्ञ किया. धर्मपरिवर्तन करने वालों का कहना है कि उन्होंने स्वेच्छा से सनातन धर्म में वापसी की है.

परिवार के मुखिया का कहना है कि उसने हरिद्वार, गुगा मेडी में 9 साल तपस्या की है और आज विधिवत की सनातन धर्म में घर वापसी की है. इस दौरान इन 5 परिवारों के 35 सदस्यों ने मंदिर में गंगाजल के साथ स्नान कर, मंदिर में पूजा की व हवन यज्ञ किया. हवन की पूर्णाहुति के बाद इन्होंने अग्नि प्रतिज्ञा लेते हुए तिलक लगाया और जनेऊ धारण किया.

पानीपत में 5 परिवारों के 35 लोगों ने अपनाया हिंदू धर्म, देखिए वीडियो

धर्म परिवर्तन स्वेच्छा से किया- नसीब सिंह

नसीब का कहना है कि उसने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन किया है. इसके लिए उन पर किसी भी तरह का दबाब नहीं डाला गया. नसीब खान ने पूजा पाठ के बाद अपना नाम नसीब कुमार बदल लिया है. नसीब कुमार ने बताया कि वर्षों पहले मुगल शासन काल में उनके पूर्वजों को औरंगजेब ने जबरदस्ती हिंदू डूम से मुसलमान डूम बना दिया था. तब से उनका परिवार मस्जिद जाता था और मुस्लिम धर्म को ही मानता था. घर में शादी-विवाह, सुख दुख और बाकी सभी कार्यक्रम मुस्लिम रीति रिवाज से ही किए जाते थे.

ये भी पढ़ें- नूंह में पानी के लिए हाहाकर, महिलाएं पूछ रहीं- कहां हो सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.