पानीपत: पूर्व पार्षद हरीश शर्मा की आत्महत्या का मामला अब पूरी तरह से राजनैतिक रूप ले चुका है. पूर्व पार्षद के के परिवार से मिलने तमाम दिग्गज नेता पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी के चलते सोमवार को कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला हरीश शर्मा के परिजनों से मिले पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी.
इस दौरान उन्होंने कहा की ये आत्महत्या नहीं है बल्कि हत्या है. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि 72 घंटे के अंदर सरकार न्याय दे ये हमारी मांग है. वहीं पुलिस द्वारा की गई लाठीचार्ज को लेकर सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नहीं है. पुलिस ने जिस बर्बरता के साथ लोगों और पत्रकारों पर लाठियां बरसाई हैं उससे साफ जाहिर होता है की प्रदेश सरकार सच्चाई बोलने वालों को बर्दाश्त नहीं कर सकती.
उन्होंने कहा कि ये कोई पहला मामला नहीं है जब इस सरकार में जनता पर, बच्चों पर, महिलाओं पर लाठी-डंडे बरसाए गए हों, इससे पहले भी कई बार ऐसी तस्वीरें सामने आ चुकी हैं जब आम जनता से लेकर किसानों तक पर लाठीचार्ज किया गया है.
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि इस पूरे मामले से ये तो साफ हो गया है कि प्रदेश में जनता पर सिर्फ अत्याचार हो रहा है और अब लोग डर के साय में जीने लगे हैं. उन्होंने कहा कि हरीश शर्मा ने बस अपने एक साथी मदद की थी और उसकी सजा उन्हें अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे अहंकारी लोगों को भगवान सद्बुद्धि दें.
ये भी पढ़िए: पूर्व पार्षद के परिजनों से मिले भूपेंद्र हुड्डा, बोले- दोषियों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई