पानीपत: गुरुग्राम में रोडवेज कर्मचारियों की गिरफ्तारी को लेकर पानीपत के रोडवेज कर्मचारियों ने जमकर प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने मांग की है कि गुरुग्राम में गिरफ्तार किए गए कर्मचारियों को जल्द से जल्द रिहा किया जाए.
तालमेल कमेटी के कर्मचारियों की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन
पानीपत रोडवेज कर्मचारियों ने बताया कि तालमेल कमेटी के सदस्य रोडवेज कर्मचारी शुक्रवार को गुरुग्राम में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. तभी पुलिस ने उनको जोर-जबरदस्ती करके गिरफ्तार कर लिया और थाने में ले जाकर पिटाई की.
रोडवेज कर्मचारियों ने पानीपत डिपो पर सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया
गिरफ्तारी का समाचार मिलते ही पानीपत रोडवेज के कर्मचारियों ने पानीपत डिपो पर सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि पुलिस अगर चार घंटे के अंदर गिरफ्तार किए गए कर्मचारियों को नहीं छोड़ती है तो वे आपात बैठक करके कोई भी निर्णय ले सकते हैं और इसका जिम्मेदार सिर्फ राज्य का परिवहन मंत्री और सरकार होगी.
इसे भी पढ़ें: निजी बस मालिकों ने रोडवेज विभाग पर लगाए आरोप, ई-टेंडरों में बरती गई है लापरवाही
रोडवेज कर्मचारियों ने दी सरकार को चेतावनी
पानीपत रोडवेज कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि 29 दिसंबर को रोहतक कर्मचारी भवन में मीटिंग करके किलोमीटर स्कीम के विरोध में एक निर्णायक आंदोलन करने का फैसला ले सकते हैं. इस संबंध में रोडवेज यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंदर सिंह धनखड़ ने कहा कि सरकार कर्मचारियों को नाजायज परेशान नहीं करे वरना हम सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करेंगे. इसका जिम्मेदार सिर्फ राज्य के परिवहन मंत्री होंगे.