पानीपत: पानीपत के निजी स्कूल हरियाणा सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाते दिखाई दिए. 31 मार्च तक स्कूल बंद रखने के आदेशों के बाद भी पानीपत जिले के कई निजी स्कूल खुले हुए हैं.
दरअसल, कोरोना वायरस को देखते हुए हरियाणा सरकार ने 31 मार्च तक सभी स्कूलों, कॉलेजों और यूनिवर्सिटियों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं, ताकि इस जानलेवा वायरस से बचा जा सके, लेकिन पानीपत में कई निजी स्कूल ऐसे हैं जहां क्लास लग रही है और बच्चों को पढ़ाया जा रहा है.
निजी स्कूल संचालकों की ओर से सरकार के आदेशों के बाद भी स्कूल खोले जा रहे हैं और बच्चों को पढ़ाया जा रहा है. हालांकि जब स्कूल के प्रिंसिपल से बात की गई तो उनका कहना था कि वो सिर्फ एग्जाम के लिए स्कूल खोल रहे हैं.
वहीं स्कूल में पढ़ाने वाले अध्यापकों ने कहा कि स्कूल में सेफ्टी के सभी नियमों का पालन किया जा रहा है. बच्चों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है. बच्चों के लिए सैनिटाइजर और साबुन रखे गए हैं. उनके वक्त वक्त पर हाथ धुलवाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़िए: जब बुजुर्ग से बोले दुष्यंत, 'आज्या ताई मेरी गाढ़ी में बैठ, तन्नै मैं घुमाऊंगा चंडीगढ़'
बता दें कि पानीपत के उझा गांव स्थित सर्वोदय पब्लिक स्कूल सरकार के आदेशों के बाद भी खोला गया. जब इस बारे में अतिरिक्त उपायुक्त प्रीति ने बात की गई तो उन्होंने कहा कि स्कूल संचालक के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी.