पानीपत: शुक्रवार को पानीपत में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने मिला है. प्राइवेट बस चालक द्वारा लापरवाही और तेजी से चलाने के कारण पानीपत के सनौली हरिद्वार रोड पर छाजपुर गांव के पास एक प्राइवेट बस पलट गई. हादसा पानीपत के गांव छाजपुर के मोड़ के पास हुआ. हादसे में बस में बैठे लोगों में उस समय हड़कंप मच गया जब बस अनियंत्रित होकर पलट गई.
हादसे में गई 2 लोगों की जान
इस भयानक हादसे में 2 लोगों की जान चली गई. वहीं दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए. वहीं राहगीरों के अनुसार बस ओवर स्पीड चल रही थी और बस में सवारिया खचाखच भरी हुई थी. बस के छत पर भी सवारियां बैठी हुई थी बस पलटते ही सवारियों में अफरा-तफरी मच गई एक दूसरे के ऊपर गिरे तो सीट के नीचे दब गए और बस भी काफी क्षतिग्रस्त हो गई.
ये भी पढ़ें- कार बैक करते समय टायर के नीचे कुचली 2 साल की बच्ची, CCTV फुटेज आई सामने
गंभीर रूप से घायलों को किया गया पीजीआई रेफर
बस पलटते ही राहगीर और आसपास के गांव के लोगों ने मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य शुरू किया. पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को बचाने में जुट गई. बताया जा रहा है कि चालक को मामूली चोट आई है, जबकि परिचालक गंभीर है और सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए पानीपत के सिविल अस्पताल में भिजवाया गया है. अभी तक इस भयानक हादसे में दो लोगों की मौत की खबर है. वहीं गंभीर रूप से घायल हुई सवारियों को पीजीआई रेफर किया गया है.