पानीपत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पानीपत में (prime minister narendra modi in panipat) 900 करोड़ रुपये की लागत से बने दूसरी पीढ़ी के इथेनॉल संयंत्र (ethanol plant in panipat) का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा. कांग्रेस ने महंगाई के विरोध में पांच अगस्त को काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन किया था. इस प्रदर्शन को पीएम मोदी ने काला जादू बताया. उन्होंने कहा कि जो लोग काले जादू में विश्वास करते हैं. वो कभी फिर से लोगों का विश्वास नहीं जीत पाएंगे.
पीएम मोदी ने कहा कि अगस्त का ये महीने क्रांति का महीना है. हमें देश के रूप में एक संकल्प लेना है. आजादी के इस महोत्सव में देश तिरंगे के रूप में रंगा हुआ है. इसी वक्त ऐसा हुआ कि इस पवित्र त्योहार को अपवित्र करने का प्रयास किया गया. ऐसे लोगों की मानसिकता देश को भी समझना जरूरी है. पीएम ने कांग्रेस की तुलना एक मरीज से करते हुए कहा कि हम जानते हैं कि मरीज अपनी लंबी बीमारी से थक जाता है. अच्छे डॉक्टरों से लाभ लेने के बाद भी कोई फायदा नहीं होता. उस वक्त वो कितना भी पढ़ा-लिखा हो. अंधविश्वास की ओर जरूर बढ़ता है और काला जादू करता है.
ऐसे ही हमारे देश में भी कुछ लोग हैं. जो नकारात्मकता के भंवर में फंसे हुए हैं. सरकार के खिलाफ झूठ पर झूठ बोल रहे हैं. जनता ऐसे लोगों पर भरोसा करने को तैयार नहीं है. ऐसी हताशा में ये लोग काले जादू की ओर मुड़ रहे हैं. पांच अगस्त को हमने देखा कि कैसे कुछ लोगों ने 'काला जादू' फैलाने की कोशिश की. ये लोग सोचते हैं कि काले कपड़े पहनने से उनके बुरे दिन खत्म हो जाएंगे, लेकिन वो नहीं जानते कि जादू टोना, काला जादू और अंधविश्वास में लिप्त होकर वो फिर से लोगों का विश्वास अर्जित नहीं कर सकते.- नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
इस दौरान केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री, प्राकृतिक गैस एवं शहरी आवास मामलों के मंत्री हरदीप पुरी भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि पानीपत रिफाइनरी में स्थापित किए गए एथनॉल प्लांट के लिए किसानों को पराली की दरें स्थानीय स्तर पर तय की गई दरों के आधार पर दी जाएगी. इससे किसानों को ज्यादा से ज्यादा फायदा होगा. इस परियोजना से धान के भूसे को जलाने से रोकने तथा गैसोलीन में एथनॉल के ग्रीन हाऊस उत्सर्जन में कमी लाने से पर्यावरण को लाभ होगा.
केद्रीय मंत्री ने कहा कि किसानों को अतिरिक्त आय देकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जाएगा. लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे. पानीपत रिफाइनरी में स्थापित किए गए एथनॉल प्लांट (ethanol plant in panipat) से कच्चे तेल के आयात में कमी आएगी. इससे वायु प्रदूषण में कमी तो होगी ही. इसके साथ किसानों की आय में वृद्धि होगी.