पानीपत: देश के साथ प्रदेश में होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल के चलते बिजलीकर्मी भी सामने आए हैं. पानीपत में एक बैठक कर राष्ट्रव्यापी हड़ताल में बिजली कर्मी भारी संख्या में भाग लेने का फैसला लिया है. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
8 जनवरी को बिजली कर्मचारी की भी हड़ताल
बिजली कर्मचारियों का कहना है कि लगातार सरकार उनकी अनदेखी कर रही है. ऑल हरियाणा पावर वर्कर्स यूनियन के राज्य प्रधान ने बताया कि केंद्रीय ट्रेड यूनियन, अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी संघ के आह्वान पर केंद्र और राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदेश का बिजली कर्मचारी भी 8 जनवरी की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होगी.
सरकार पर लगाए अनदेखी के आरोप
सरकार से अपनी मांगे मनवाने के लिए देशभर में राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया गया है, जिसको लेकर 8 तारीख को सभी कर्मचारी वर्ग इस हड़ताल में भाग लेंगे. आज बिजली विभाग ने भी इसमें अपना सहयोग देने का फैसला लिया है.
ये भी जाने- अब ट्रैफिक में नहीं फंसेगी एंबुलेंस! कुरुक्षेत्र के 12वीं के छात्र ने बनाया अनोखा यंत्र
आल हरियाणा पावर वर्कर यूनियन के राज्य प्रधान सुरेश राठी ने बताया कि केंद्रीय ट्रेड यूनियनों अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी संघ के आह्वान पर केंद्र और राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ बिजली कर्मचारी कर्मचारी भी 8 जनवरी की इस हड़ताल में शामिल होगी. उन्होंने कहा कि सरकार लगातार उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है, जिसके चलते वह भी इस हड़ताल में हिस्सा लेने को मजबूर है.