ETV Bharat / state

Panipat Crime News: ट्रांसफार्मर चोर गिरोह के 2 आरोपी गिरफ्तार, ...तो इसलिए करते थे चोरी - theft incident in panipat

पानीपत पुलिस की सीआईए थ्री पुलिस टीम ने ट्रांसफार्मर चोर गिरोह पर्दाफाश करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बड़ा खुलासा किया है. आखिर ये गिरोह ट्रांसफार्मर से तांबा और क्वायल चोरी क्यों करता था और कब से ये चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर... (theft incident in panipat)

transformer thief gang in Panipat
पानीपत में ट्रांसफार्मर चोर गिरोह के 2 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 29, 2023, 6:52 AM IST

पानीपत: हरियाणा की पानीपत पुलिस ने ट्रांसफार्मर चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पानीपत पुलिस की सीआईए थ्री पुलिस टीम ने खेतों में लगे ट्रांसफार्मर से तांबा और क्वायल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए मंगलवार देर शाम सेक्टर-29 में कृष्णा गार्डन के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस टीम ने बुधवार को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Panipat Crime News: दोस्त की नाबालिग बहन को अपनी बहन कहकर दोस्त ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

पानीपत में ट्रांसफार्मर चोर गिरोह का भंडाफोड़: वहीं, पुलिस की टीम ने आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा ट्रांसफार्मर की कई किलो तांबे की क्वायल बरामद की है. पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की दो अन्य वारदातों का भी खुलासा किया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दोनों नशा करने के आदी हैं. नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ने पर दोनों मिलकर ट्रांसफार्मर से क्वायल चोरी करने लगे.

पानीपत में ट्रांसफार्मर चोरी मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार: सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि, 'मंगलवार देर शाम पुलिस की टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म के दो युवक सेक्टर- 29 में कृष्णा गार्डन के पास किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं. पुलिस की टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर दोनों युवकों को पकड़ा. दोनों आरोपियों की पहचान रिजवान और फरमान के रूप में हुई है जो अशोक विहार कॉलोनी के रहने वाले हैं. गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने 30 मई की रात भादड़ गांव के खेतों में लगे एक ट्रांसफार्मर से तांबा और क्वायल चोरी करने की वारदात को अंजाम देने के बारे में स्वीकारा किया. चोरी की उक्त वारदात बारे थाना इसराना में उप मंडल अधिकारी उत्तर हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम इसराना की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है.'

ये भी पढ़ें: Panipat Crime News: विदेश भेजने का झांसा देकर 54 लाख 75 हजार की ठगी, ड्रग्स देकर ले ली युवक की जान, एक आरोपी गिरफ्तार

2 महीने पहले जेल से बाहर आया है एक आरोपी: इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि, 'आरोपियों की निशानदेही पर चोरीशुदा ट्रांसफार्मर की तांबे की क्वायल आरोपी रिजवान के घर से बरामद कर पुलिस टीम ने चोरी की अन्य वारदातों बारे पूछताछ की. आरोपी रिजवान के खिलाफ बैटरी चोरी के दो मामले दर्ज हैं. आरोपी करीब 2 महीने पहले ही जेल से बेल पर बाहर आया था.'

पानीपत: हरियाणा की पानीपत पुलिस ने ट्रांसफार्मर चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पानीपत पुलिस की सीआईए थ्री पुलिस टीम ने खेतों में लगे ट्रांसफार्मर से तांबा और क्वायल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए मंगलवार देर शाम सेक्टर-29 में कृष्णा गार्डन के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस टीम ने बुधवार को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Panipat Crime News: दोस्त की नाबालिग बहन को अपनी बहन कहकर दोस्त ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

पानीपत में ट्रांसफार्मर चोर गिरोह का भंडाफोड़: वहीं, पुलिस की टीम ने आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा ट्रांसफार्मर की कई किलो तांबे की क्वायल बरामद की है. पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की दो अन्य वारदातों का भी खुलासा किया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दोनों नशा करने के आदी हैं. नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ने पर दोनों मिलकर ट्रांसफार्मर से क्वायल चोरी करने लगे.

पानीपत में ट्रांसफार्मर चोरी मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार: सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि, 'मंगलवार देर शाम पुलिस की टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म के दो युवक सेक्टर- 29 में कृष्णा गार्डन के पास किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं. पुलिस की टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर दोनों युवकों को पकड़ा. दोनों आरोपियों की पहचान रिजवान और फरमान के रूप में हुई है जो अशोक विहार कॉलोनी के रहने वाले हैं. गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने 30 मई की रात भादड़ गांव के खेतों में लगे एक ट्रांसफार्मर से तांबा और क्वायल चोरी करने की वारदात को अंजाम देने के बारे में स्वीकारा किया. चोरी की उक्त वारदात बारे थाना इसराना में उप मंडल अधिकारी उत्तर हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम इसराना की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है.'

ये भी पढ़ें: Panipat Crime News: विदेश भेजने का झांसा देकर 54 लाख 75 हजार की ठगी, ड्रग्स देकर ले ली युवक की जान, एक आरोपी गिरफ्तार

2 महीने पहले जेल से बाहर आया है एक आरोपी: इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि, 'आरोपियों की निशानदेही पर चोरीशुदा ट्रांसफार्मर की तांबे की क्वायल आरोपी रिजवान के घर से बरामद कर पुलिस टीम ने चोरी की अन्य वारदातों बारे पूछताछ की. आरोपी रिजवान के खिलाफ बैटरी चोरी के दो मामले दर्ज हैं. आरोपी करीब 2 महीने पहले ही जेल से बेल पर बाहर आया था.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.