पानीपत: मुख्यमंत्री मनोहर लाल के फरसा उठाकर गर्दन काटने वाला मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि सीएम इस मामले पर अपनी सफाई भी पेश कर चुके हैं, लेकिन अब ब्राह्मण समाज ने सीएम और बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पानीपत कोर्ट में सीएम मनोहर लाल के खिलाफ याचिका दायर की गई है.
सीएम के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर
सीएम मनोहर लाल के खिलाफ याचिका दायर करने वाले दिनेश शर्मा ने कहा कि खट्टर सरकार हमेशा से ब्राह्मण समाज का अपमान किया है. जो हरकत सीएम ने 4 सितंबर को हिसार में की वो ये सीएम के क्रोध और घमंड को दर्शाती है. दिनेश शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज सीएम मोनहर लाल के गर्दन काटने वाले बयान की निंदा करता है. उन्होंने बताया कि ब्राह्मण समाज ने इस बार खट्टर सरकार को वोट नहीं देने का फैसला लिया है.
ये भी पढ़ें- अभय चौटाला का मनोहर लाल पर तंज, कहा- सीएम ने औरंगजेब को छोड़ा पीछे
'सीएम ने किया ब्राह्मण समाज का अपमान'
दिनेश शर्मा ने पानीपत कोर्ट में सीएम मनोहर लाल के खिलाफ मुकदमा दायर किया है. जिसपर कोर्ट 24 सितंबर को फैसला लेगा कि सीएम के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज होगा या नहीं. बता दें कि हिसार में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता हर्षवर्धन भारद्वाज ने सीएम मनोहर लाल को मुकुट पहनाने की कोशिश की थी. इससे नाराज होकर सीएम मनोहर लाल ने हर्षवर्धन का गला काटने की बात कही.
ये भी पढ़िए: चुनाव तारीखों के ऐलान पर बोले दीपेंद्र हुड्डा, बीजेपी को हरियाणा से बाहर करने का आया समय
सीएम दे चुके हैं सफाई
बाद में हालांकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस बयान पर सफाई देते हुए कहा कि सरकार में आने के बाद हमने 5 साल पहले चांदी और सोने के मुकुट की परंपरा को बंद किया था, इसलिए मुझे बिना बताए अगर कोई मुकुट पहना देगा खासकर हमारा ही कार्यकर्ता तो मुझे गुस्सा आएगा ही. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कांग्रेस की संस्कृति है, इसे हम अपनी पार्टी में नहीं आने देंगे.