पानीपतः बिशनसरूप कॉलोनी के पास बने अंडर ब्रिज के पास अक्सर दुर्घटनाएं देखने को मिलती है. जहां अंडर पास में पानी भरने के कारण लोग जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक को पार करते हैं. अंडरपास की इस बदहाली पर ना तो प्रशासन की नजर है और ना ही लोगों को अपनी जान की परवाह.
अंडर ब्रिज के नीचे पानी के साथ-साथ 11 हजार वोल्ट की बिजली की तारें भी इस पानी को छू कर निकल रही है. जिससे कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी है. स्थानीय लोगों के मुताबिक ये समस्या आज से नहीं पिछले 10 सालों से बनी हुई है. शिकायत के बावजूद प्रशासन के आला अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे. जिससे हालात ऐसे हैं कि हल्की सी बारिश के कारण चारों तरफ जाम की समस्या और सभी जगह जलभराव हो जाता है.