पानीपत: सरकारी सिविल अस्पताल (Government Civil Hospital) में उस वक्त बड़ा हादसा टल गया जब बिजली जाने से लिफ्ट बंद हो गई और कई लोग उसके अंदर फंस गये. पानीपत सरकारी अस्पताल की पांच मंजिला बिल्डिंग में 4 लिफ्ट लगी हुई है. जिनमे से एक लिफ्ट वीआईपी के लिए और 3 लिफ्ट मरीजों और आम लोगो के लिए है. आज लगभग 2:30 बजे अस्पताल में अचानक लाइट चली गई. लिफ्ट अचानक से रूक गई. 2 नंबर लिफ्ट में तकरीबन आधा घंटा मरीज के साथ उसके तीमारदार फंसे रह गए. जरनेटर की मरम्मत का कार्य चलने के कारण आधा घंटा अस्पताल में बिजली गुल रही.
मरीजों से मिलने आए लोगों ने अस्पताल में अपने रिश्तेदारों को फोन कर जानकारी दी कि वो लिफ्ट में फंस गये हैं. लिफ्ट के अंदर लिखे गए लिफ्ट ऑपरेटर से भी संपर्क नहीं हो रहा है. मरीजों के साथ आए लोगों ने अस्पताल प्रशासन को इस बारे में जानकारी दी. जिसके बाद ऑपरेटर की मदद से लिफ्ट को खोला गया और अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला.
वीआईपी लिफ्ट के अंदर एक ऑपरेटर की ड्यूटी लगाई गई है जबकि बाकी तीन अन्य लिफ्ट में किसी ऑपरेटर की ड्यूटी नहीं होती. जिसके चलते मरीजों को आज परेशानी का सामना करना पड़ा. गनीमत यह रही कि लिफ्ट दम घुटने से किसी की जान नहीं गई और उसमे कोई सीरियस मरीज नहीं था